72 Hoorain Day 4 Collection: रिलीज के चौथे दिन भी फिल्म ने नही पकड़ी रफ्तार, जानें अब तक का टोटल कलेक्शन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 72 Hoorain Day 4 Collection: लंबे चौड़े विवादों में घिरी फिल्म '72 हूरें' 7 जुलाई को नौ भाषाओं में थिएटर्स में रिलीज हुई। इस फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से ही काफी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच घिरी हुई है, साथ ही फिल्म के मेकर्स पर केस भी हो चुका है। खैर, बात करें फिल्म के रिव्यू की तो, सोशल मीडिया पर हर कोई फिल्म की कहानी को आंखें खोल देने वाली बता रहे है। लेकिन इतनी तारीफों के बावजूद भी फिल्म पहले दिन थिएटर्स में ऑडियंस को लाने में नाकाम रही। अब अपने पहले वीकेंड को क्रॉस करने के बाद फिल्म ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है।
क्या रहा ओवरआल कलेक्शन?
इस फिल्म को संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेकट और अशोक पंडित ने को-प्रोड्यूसर किया है। वहीं, फिल्म में पवन मल्होत्रा, आमिर बशीर, राशिद नाज, सारू मैनी के साथ अशोक पाठक भी लीड रोल में नजर आए। अब बात करें इसके फर्स्ट डे कलेक्शन की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 35 लाख का टोटल कलेक्शन किया है। बात करें से सेटरडे और संडे की तो दोनों दिन फिल्म ने करीब 45-45 लाख का बिजनेस किया। वहीं फिल्म ने मंडे टेस्ट को पास करते हुए 17 लाख का बिजनेस किया।
कुछ यूं है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे हूरों का लालच देकर लोगों का ब्रेनवाश करते हुए उन्हें आतंकवादी बनाया गया। इसमें आमिर बख्शी और पवन मल्होत्रा, गेट वे ऑफ इंडिया पर आत्मघाती अटैक करने के लिए आते हैं। वो ऐसा इसलिए करते है क्योकि उन्हें बताया जाता है कि ये करने से उन्हें जन्नत नसीब होगी, जहां एक दो नहीं बल्कि उन्हें 72 हूरें मिलेंगी। इसे सच मानकर वो अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना आत्मघाती हमला करने को तैयार हो जाते हैं।