72 Hoorain Day 1 Collection: 9 भाषाओं में रिलीज होने के बाद भी, पहले ही दिन फुस्स हुई 72 हूरें
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 72 Hoorain Day 1 Collection: लंबे चौड़े विवादों में घिरी फिल्म '72 हूरें' कल यानी 7 जुलाई को नौ भाषाओं में थिएटर्स में रिलीज हुई। इस फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से ही काफी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच घिरी हुई है, साथ ही फिल्म के मेकर्स पर केस भी हो चुका है। खैर, बात करें फिल्म के रिव्यू की तो, सोशल मीडिया पर हर कोई फिल्म की कहानी को आंखें खोल देने वाली बता रहे है। लेकिन इतनी तारीफों के बावजूद भी फिल्म थिएटर्स में ऑडियंस को लाने में नाकाम रही। जी हां, फिल्म को अपनी रिलीज के फर्स्ट डे बेहद कम प्यार मिला।
#OneWordReview...#72Hoorain: HARD-HITTING.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
You need a strong stomach to absorb this one… A gut-wrenching story of two terrorists/suicide bombers from across the border, it focuses on their dilemmas and inner conflicts.
Director #SanjayPuranSinghChauhan - who… pic.twitter.com/ZEGd3Xlx0g
क्या रहा फर्स्ट डे कलेक्शन
इस फिल्म को संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेकट और अशोक पंडित ने को-प्रोड्यूसर किया है। वहीं, फिल्म में पवन मल्होत्रा, आमिर बशीर, राशिद नाज, सारू मैनी के साथ अशोक पाठक भी लीड रोल में नजर आए। अब बात करें इसके फर्स्ट डे कलेक्शन की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 3.55 करोड़ की कमाई की है। ये कलेक्शन हाल ही में रिलीज हुई मूवी 'द केरला स्टोरी' से के फर्स्ट डे कलेक्शन से काफी कम है। 'द केरला स्टोरी' ने अपने पहले दिन 8 करोड़ की कमाई की थी।
इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे हूरों का लालच देकर लोगों का ब्रेनवाश करते हुए उन्हें आतंकवादी बनाया गया। इसमें आमिर बख्शी और पवन मल्होत्रा, गेट वे ऑफ इंडिया पर आत्मघाती अटैक करने के लिए आते हैं। वो ऐसा इसलिए करते है क्योकि उन्हें बताया जाता है कि ये करने से उन्हें जन्नत नसीब होगी, जहां एक दो नहीं बल्कि उन्हें 72 हूरें मिलेंगी। इसे सच मानकर वो अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना आत्मघाती हमला करने को तैयार हो जाते हैं।