इन तरीकों को आजमाकर आप ढूंढ सकती हैं हिडेन कैमरा
2- रूम में अगर कहीं से कोई आवाज आ रही है तो उसे ध्यान से सुनें। क्योंकि कुछ हिडेन कैमरे मोशन सेंसिटिव होते हैं जो एक्टिविटी होने पर अपने आप ऑन हो जाते हैं। आवाज सुन कर इन्हें पकड़ जा सकता है।
4- जब भी किसी अपरिचित या होटल के रूम में जायें तो वहां एक बार रूम की सारी लाइट बंद कर जरूर चेक करें। कहीं कोई रेड लाइट या ग्रीन लाइट तो नही जल रही है। अगर कोई भी रेड या ग्रीन लाइट की रौशनी मिले तो समझ जाना चाहिए कि रूम में हिडेन कैमरा छिपा हुआ है।
6- अगर आप को अक्सर हिडेन कैमरा होने का शक रहता है तो आप बग डिटेक्टर और हिडेन कैमरा डिटेक्टर अपने पास रख सकते हैं। ये डिटेक्टर कहीं भी छुपे हुए कैमरे को ढूंढने में माहिर है। ये डिवसइस रूम में छिपे हुए हिडेन कैमरे होने पर आप को सतर्क कर देगी।
7- आप अपने स्मार्टफोन से भी हिडेन कैमरा ढूंढ सकते हैं। इसके लिए आप को अपने फोन में हिडेन कैमरा फाइंडर एप डाउनलोड करनी होगी। अगर कहीं भी हिडेन कैमरा छिपा हुआ है तो आप फोन को वहां घुमाईये और अगर लाल रंग का निशान ब्लिंक करता है तो समझ जाईये कि हिडेन कैमरा छुपा हुआ है।