सात झूठ जो अक्सर बोलते हैं पार्टनर
दो नावों की सवारी
मतलब ये एक वक्त में दो लोगों से नजदीकी बढ़ाना। ये किसी भी रिश्ते के लिए सही नहीं है और आखीर में ज्यादातर ऐसा करने वालों के हाथों में कुछ नहीं बचता। इसके बावजूद कुछ लोग अपने को स्मार्ट समझते हुए ऐसा करते हैं। हो सकता है आप पकड़े ना जायें और लंबे समय तक ऐसा करते रह सकें पर ये गलत है और ऐसा करना नहीं चाहिए इस सच को कोई नहीं बदल सकता। ऐसा करने वाले का राज खुलने पर फिर कभी कोई विश्वास नहीं करता।
आर्थिक स्थिती पर झूठ
लड़के अक्सर ऐसा करते हैं किसी लड़की को इंप्रेस करने के लिए वो अपनी आर्थिक स्थिती को लेकर हवाई बातें कर देते हैं जो ज्यादातर झूठी होती हैं। बाद में राज खुलने पर अपने प्यार का हवाला देते हैं और प्यार भरे दिल के टूटने की वजह बनते हैं। बेहतर हो ऐसा ना करें। प्यार पैसे से नहीं होता पर प्यार पैसे को सहारा बना कर भी तो नहीं होता ना।
परिवार के बारे में गलत बयानी
जब दो प्यार करने वाले मिलते हैं तो अक्सर अपने परिवार से जुड़ी बातों को छुपा लेते हैं खास कर तब जब आपको लगे कि इस बात के बाद हमारा रिश्ता टॅट सकता है। पर सोचिये शादी के बाद जब आप पति पत्नी बन जायेंगे तब तो आपके परिवार की हर बात सामने आ जायेगी और आप एक दूसरे के सामने शर्मिंदा तो होंगे ही, हमेशा के लिए एक दूसरे का भरोसा भी खो देंगे।
नकली चेहरा सामने आये असली सूरत छुपी रहे
जी हां जब हम किसी से प्यार में पड़ते हैं, डेटिंग और अफेयर कर रहे होते हैं तो अपने बेस्ट स्टाइल और अंदाज में होते हैं। हम कई बातें जो हमारे स्वभाव से जुड़ी होती हैं एक दूसरे से छुपा लेते हैं। जैसे हमें कितना गुस्सा आता है, हम कितने एडजस्टिंग हैं और चीजों को लेकर कितने आब्सेज्ड या लापरवाह हैं। लेकिन जब हम रिश्ते में बंधते हैं तो ये सारे पहलू सामने आ जाते हैं और फिर शुरू होता है दिल टूटने और मतभेद का सिलसिला।
बीमारी के राज छुपाना
ये सबसे बड़ा झूठ है जो हमारे रिश्ते को बबार्द ही नहीं खत्म कर सकता है। बीमारी चाहे छोटी हो या बड़ी रिश्ते की शुरूआत में ही उसके बारे में बता दें क्योंकि कोई भी ऐसी बातों को बर्दाश्त नहीं कर सकता है।
मर्दानगी के दावे
सेक्सुअल रिलेशन भी एक ऐसा ही सच है जो अक्सर लड़के उसके बारे में बढ़ चढ़ कर बोल देते हैं पर उस तरह से पेश आना अक्सर संभव नहीं होता और फिर आप को शर्मिंदा होना पड़ता है। तो अच्छा होगा कि ऐसी बातें पहले से करें ही नहीं और सही वक्त पर सहजता से पेश आयें।
आदतन झूठ बोलना
कुछ लोगों को बिना वजह बस छोटी छोटी बातों पर झूठ बोलना पसंद होता है। अक्सर ऐसे लोग सोचते हैं कि ऐसा करके वो अपनी स्मार्टनेस साबित कर रहे हैं या अतिरिक्त रूप से केयरिंग होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दरअसल ये एक बीमारी और गलत आदत है जो बाद में आपकी विश्वसनीयता को ही शक के दायरे में ले आयेगी।