70 के दशक में बॉलीवुड की सबसे हॉट हीरोइन जीनत अमान को उनके फैन्‍स ने सेक्‍स सिंबल नाम दिया था। जीनत अपने फैन्‍स के दिलों की धड़कन थी। जीनत को अपने जमाने में उनकी दिलकश अदाओं के लिए जाना जाता था। 13 साल की उम्र में जीनत के पिता की मौत ने उन्‍हें तोड़ दिया। जीनत के जीवन में एक दौर वो भी आया जब वो अपना सामान बांध कर जर्मनी जाने के लिए तैयार हो गईं पर देवानंद ने उन्‍हें रोक लिया। हम आप को जीनत के बारे में कुछ ऐसे ही फैक्‍टस बताने जा रहे हैं। जीनत अमान को बॉलीवुड की उस हीरोइन के रूप में याद किया जाता है जिसने नायिकाओं की परिभाषा को बदल कर रख दिया।


1- जीनत मिस इंडिया कांटेस्ट में सेकेंड रनरअप रहीं थी। 1970 में उन्होंने मिस ऐशिया पेसेफिक का ताज जीता था। जीनत ने जब फिल्मों में कदम रखा तब ज्यादातर हीरोइनें इंडियन लुक में नजर आती थीं। उस दौर में जीनत ने वेस्टर्न लुक में अपने आपको पेश कर धमाका कर दिया।   3- अपने ग्रेजुएशन की पढाई करने के लिए जीनत लॉस ऐंजलिस के यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलीफोर्नियां गईं थीं। जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। 5- जीनत संजय खान के साथ अफेयर के चलते सुर्खियों में रहीं। जब संजय की पत्नी जरीन खान को दोनो के आफेयर के बारे में पता चला तो जरीन ने जीनत को परेशान करना शुरु कर दिया। संजय खान जयाद खान के पिता हैं।
7- जीनत जब राजकपूर से मिली तो उनका चेहरा जला हुआ था पर ये मेकअप का असर था। फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत ने एक गांव की लड़की का किरदार निभाया था जिसका चेहरा जला हुआ होता है। जीनत ने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra