हिमाचल में इमारत ढहने से मालिक की पत्नी व 7 सैनिकों की माैत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
शिमला (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के कुमारहट्टी नगर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां बारिश की वजह एक चार मंजिला इमारत ढह गई। जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय असम राइफल्स के जवान पार्टी कर रहे थे। इमारत गिरने से 7 सैनिकों और 1 नागरिक की माैत हो गई है। वहीं करीब 28 लोगों को बचा लिया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), सेना और राज्य पुलिस ने युद्ध स्तर पर बचाव व राहत अभियान चलाया है।सीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए
इस दौरान बचाए गए 28 लोगों में 17 सैनिक और 11 नागरिक शामिल है। मृतकों में इमारत के मालिक की पत्नी भी है। हादसे की जानकारी मिलते ही चीफ मिनिस्टर जय राम ठाकुर, कैबिनेट मिनिस्टर राजीव सैजल, विधायल सुरेश कश्यप और स्टेट असेंबली स्पीकर राजीव बिंदल माैके पर पहुंचे और बचाव अभियान का निरीक्षण किया। सीएम जय राम ठाकुर ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि घटना रविवार शाम करीब 4 बजे हुई। साक्षी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले अजितेश के साथ मारपीट, कोर्ट ने दिया सुरक्षा देने का आदेशChandrayaan 2 : 56 मिनट पहले GSLV-MK3 में दिखी खराबी, लाॅन्चिंग टली
नियमों के उल्लंघन को जिम्मेदार ठहरायाडगशाई कैंट के असम रायफल्स के सैनिक सड़क किनारे स्थित भोजनालय-आवासीय परिसर में पार्टी कर रहे थे। यह जगह शिमला से करीब 55 किलोमीटर दूर कुमारहट्टी-नहन रोड पर है। इमारत में सैनिक और आम नागरिक मौजूद थे।भारी बारिश के कारण इमारत ढह गई। वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों ने अवैज्ञानिक ढंग से इमारतों के निर्माण और मंजूरी देने में नियमों के उल्लंघन को जिम्मेदार ठहराया है। हादसे की जांच की जा रही है।