31 जनवरी 1975 को शिमला की वादियों के बीच पैदा हुईं प्रीति जिंटा आज 42 साल की हो गई हैं। प्रीति को बॉलीवुड में डिपंल गर्ल के नाम से ज्‍यादा जाना जाता है लेकिन क्‍या आपको पता है कि एक्‍टिंग करने के अलावा वह बीबीसी के लिए आर्टिकल्‍स भी लिखा करती थीं। यही नहीं प्रीति को 600 करोड़ रुपये की संपत्‍ति भी मिल रही थी लेकिन इन्‍होंने उसे भी छोड़ दिया। नहीं जानते तो आइए आपको बताते हैं आपकी इस पसंदीदा एक्‍ट्रेस के बारे में ऐसी ही कुछ अनसुनी बातें जो अब से पहले नहीं जानते होंगे आप।


बीबीसी के लिए लिखे कई आर्टिकल्स जी हां, ये बिल्कुल सच है कि प्रीति जिंटा बीबीसी के लिए कॉलम लिखा करती थीं। इस कॉलम में वह बॉलीवुड की प्रॉड्यूस्ड मूवी के लिए अपनी निष्पक्ष राय लिखा करती थीं। अब इससे एक बात तो साफ है कि प्रीति कोई भी काम चोरी-चोरी, चुपके-चुपके नहीं करतीं। पढ़ें इसे भी : आलिया से दीपिका पादुकोण तक बॉलीवुड की ये 7 एक्ट्रेस यह खाकर रहती हैं फिटडॉक्टरेट की उपाधि से किया गया सम्मानित प्रीति जिंटा दिमाग की बहुत तेज हैं। उन्हें ईस्ट लंदन यूनिवर्सिटी की ओर से कला के क्षेत्र में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था। उनको ये उपाधि 2010 अक्टूबर में दी गई थी।
पढ़ें इसे भी : आप भी अपनी बहन के साथ दिखना चाहेंगी इन बॉलीवुड बहनों की तरह स्टाइलिशदो बार दी मौत को मात


2004 में इन्होंने अपने ऊपर आई पहली विपत्ति को टाला था। ये वो वक्त था जब कोलंबो में एक कॉन्सर्ट अटैंड करने के लिए वह पहुंची थीं और वहां पर धमाका हो गया था। इसके बाद उसी साल वह थाईलैंड में छुट्टियां मना रही थीं और उस दौरान वहां सुनामी आ गया था। किस्मत ने इन्हें दो बार बचाया। वह हार्वर्ड की छात्रा रह चुकी हैं प्रीति जिंटा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा भी रह चुकी हैं। यहां से इन्होंने एक महीने का डील मेकिंग और नेगोशिएटिंग का कोर्स पूरा किया था। इससे एक और बात साफ है कि इनका दिमाग बिजनेस की ओर भी बराबर चलता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma