अक्‍सर ऐसा होता है कि आप किसी को प्‍यार करते हैं लेकिन आप उसको कुछ भी बोल पाने से बहुत डरते हैं। आप उसके साथ अकेले ही क्‍यों न हों इसके बावजूद आप उसको कुछ नहीं बोल पाते। अब क्‍या आपने कभी सोचा है आपको अपने प्‍यार से ये डर भला क्‍यों लगता है। आइए गौर करें ऐसे कारणों पर जिनको ध्‍यान में रखकर आपको लगता है डर अपने प्‍यार का इजहार करने से।


डर, अपने पार्टनर को खोने का कोई अगर किसी को प्यार करता है और उसे पा लेता है तो उसकी ये जिम्मेदारी बनती है वह उसके टेस्ट को पूरी तरह से समझे। न कि अपने टेस्ट को उसके ऊपर थोपे। ऐसे में अगर आपने ज्यादा प्यार में अपने टेस्ट को उसपर थोपने की कोशिश्ा की, तो यकीन मानिए कि आपके बीच का प्यार जरूर धुंधला पड़ने लगेगा। अब आपको अगर उसे पाना है तो उसे उसके टेस्ट और पसंद के साथ ही अपनाना होगा।आड़े न आ जाएं पुराने अनुभव
ये बात तो बिल्कुल सच है कि हम जो आज होते हैं वो पूरी तरह से बीते हुए अनुभवों के आधार पर होते हैं। आप हर स्थिति को किसी न किसी से रिलेट कर के चलते हैं। ऐसे में कई बार आपको आपकी जिंदगी के पुराने अनुभव डराते हैं। वो आपको कई काम करने से रोकते हैं। अब यहां आपको करना ये होगा कि पुराने दिनों में अगर आपके साथ कुछ बुरा हुआ तो उसको अपने आज पर कतई हावी न होने दें और आज को आज के ही रूप में एंज्वॉय करें।


नया रिश्ता पुराने को कर सकता है प्रभावितये बात तो जगजाहिर है कि आपकी जिंदगी में जब कोई नया रिश्ता आता है तो पुराने की अहमियत खुद ब खुद कम हो जाती है। ऐसे में अब आप अपने नए प्यार के लिए झूठ भी बोलने लगते हैं। कभी वो, जिसको आप अपने प्यार में सबसे ऊपर रखते थे, वह दूसरे नंबर पर आ जाता है। ऐसे में किसी को भी चुनने से पहले अपने बीते हुए कल की अहमियत को कभी कम न होने दें।प्यार कभी अकेले नहीं आता आपकी जिंदगी में जब भी प्यार आता है, तो वो कभी भी अकेले नहीं आता। वह अपने साथ हमेशा कुछ नई जिम्मेदारियां लेकर आता है। ऐसे में आपको ध्यान देना होगा कि आपकी जिंदगी में पहले से भी कुछ जिम्म्ेदारियां हैं। प्यार की जिम्मेदारियों में उलझ कर आप उनको मत भूल जाएगी। यहां आपको जरूरत पड़ेगी अपने प्यार और जिंदगी की अन्य जिम्मेदारियों के बिच सामंजस्य बैठाने की।Relationship News inextlive from Relationship Desk

Posted By: Ruchi D Sharma