ईरान-इराक में भूकंप, 395 से ज्यादा लोगों की मौत
ईरान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि क़रीब 4,000 लोग घायल हैं। वहीं एक सहायता एजेंसी के मुताबिक़ क़रीब 70 हज़ार लोग बेघर हो गए हैं।
ईरान से जो ताज़ा जानकारी सामने आ रही है वो इस तरह से है-सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक ईरान में 3,950 लोग घायलदूसरी एजेंसियों के मुताबिक ईरान में घायलों की संख्या 5,300 से ज़्यादासबसे ज़्यादा तबाही सरपोल-ए-ज़हाब में, सरकारी टीवी के मुताबिक इलाक़े के अस्पताल घायलों से भरेहाईवे पर चलने वालों जान लो रोड पर बनी इन लाइनों का मतलब, कहीं देर ना हो जाए
ईरान में भारी तबाहीईरान के आपदा सेवाओं के अध्यक्ष पीर हुसैन कूलीवंद ने सरकारी टीवी चैनल को बताया कि ज़्यादातर तबाही देश की सीमा से 15 किलोमीटर दूर सरपोल-ए-ज़हाब नाम के क़स्बे में हुई है।
उन्होंने बताया कि कस्बे के अस्पताल को भारी नुक़सान पहुंचा है जिसकी वजह से घायलों को मदद मिलने में समस्या आ रही है।
सरपोल-ए-ज़हाब एक पहाड़ी इलाक़ा है जिसमें ज़्यादातर घर मिट्टी के बने हैं और इतने बड़े भूकंप को नहीं झेल सकते।