भारत सरकार अपने नागरिकों के स्‍किल डेवलपमेंट के लिए कई प्रोग्राम चला रही है। इसका मकसद देश के नागरिकों को ऐसे मुकाम तक पहुंचाना है जहां वह गर्व से अपने भारतीय होने का प्रमाण दे सकें। वैसे कुछ लोग अभी हैं जो आम होते हुए भी अपने खास कामों से कहलाते हैं सच्‍चे भारतीय...पढ़ें पूरी खबर...


1. Jadav "Molai" Payeng :-जाधव जब 16 साल के थे, तो वह अपने गांव के आसपास की रेतीली जगह देखकर काफी दुखी हो गए थे, क्योंकि यहां सूखे की वजह से कई सरीसृप जीव मर चुके थे। ऐसे में जाधव ने यहां पर पेड़ लगाने की मुहिम छेड़ी, हालांकि इसमें उन्होंने किसी का सहारा नहीं लिया और आज जब वे 35 साल के हो चुके हैं उन्होंने 1360 एकड़ का जंगल बना दिया है। जिसमें कई जीव-जंतु रहते हैं।3. Dr. Tessy Thomas :-भारत के मिसाइल प्रोजेक्ट में डॉ. थॉमस का अहम योगदान रहा है। वह अग्िन-5 मिसाइल की प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी रही हैं। Defence research and Development Organisation of India (DRDO) में उनके बड़े-बड़े कामों के चलते उन्हें 'मिसाइल वुमेन ऑफ इंडिया' कहलाया जाता है।  5. Subhashini Mistry :-
एक छोटे से गांव हंसपुकुर में रहने वाली सुभाषिनी मिस्त्री की कहानी भी काफी रोचक है। सुभाषिनी के पति की उचित चिकित्सा सुविधा न मिल पाने के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद उनके बच्चों ने भी उन्हें सहारा नहीं दिया। आखिर में सुभाषिनी ने अपने पास इकठ्ठे पैसों और गांव वालों की मदद से अस्पताल खोला। आज यहां हर बीमारी का इलाज होता है।7. Manohar Aich :-मनोहर ने भारत के लिए तीन बार गोल्ड मेडल जीता। मनोहर ब्रिटिश एयरफोर्स में थे और अपने सीनियर को थप्पड़ जड़ने के चलते वह बंदी बना लिए गए थे। हालांकि बाद में बाहर निकलने पर उन्होंने बॉडीबिल्िडंग में हाथ अजमाया और 1952 में वह मिस्टर यूनीवर्स बने। फिलहाल उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari