आंख मारकर क्यूट स्माइल देने वाली प्रिया वैरियर ही नहीं, ये 7 लोग भी रातो रात बन गए इंटरनेट स्टार
1- प्रिया प्रकाश वैरियर
रातो रात दुनिया की लेटेस्ट स्टार बनी इस लड़की ने अपनी निगाहों को ऐसा काला जादू चलाया है कि भारत समेत दुनिया भर के पुरुष वैलेंटाइन वीक में भी अपनी गर्लफ्रेंड की बजाय प्रिया खूबसूरती की माला जप रहे हैं। मलयाली फिल्म Oru Adaar में अपना डेब्यू करने वाली प्रिया ने इस मूवी के एक गाने में कुछ सेकेंड के शॉट में ही अपना ऐसा जलवा दिखाया है कि कुछ लोग कह रहे हैं जो काम कटरीना कैफ कई साल में न कर सकीं, प्रिया ने 30 सेकेंड में कर दिखाया है। एक स्कूल गर्ल की ड्रेस में अपने बॉयफ्रेंड को आंखों ही आंखों में प्यार भरे इशारे करने वाली प्रिया का आंख मारना ही लोगों को बार बार घायल कर रहा है।2- अरशद खान
साल 2017 में पाकिस्तान की एक सड़क के किनारे अपनी चाय की दुकान चलाने वाले अरशद खान की जिंदगी एक दिन अचानक चमक उठी। जब नीली आंखों वाले खूबसूरत मॉडल से दिख रहे अरशद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर hot chaiwallah के नाम से वायरल हो गईं। पाकिस्तान के इस हॉट चायवाले की खूबसूरती पर लड़कियां ही नहीं मीडिया का भी जैसे दिल आ गया। नतीजा यह हुआ कि तमाम फिल्म प्रोड्यूसर्स ने उसे अपनी फिल्म में रोल का ऑफर दे डाला। रातो रात इंटरनेट स्टार बने अरशद की जिदंगी के बारे में जानने के लिए कई टीवी चैनल्स ने उसे फेमस टॉक शो में बुलाया। इस बिन बुलाई शोहरत से अरशद को कई तरह का आर्थिक फायदा भी हुआ।
4- नेपाली तरकारी वाली सोशल मीडिया पर लोग किसी की तारीफ करने में जरा भी कोताही नहीं बरतते, तभी तो जब नेपाल के एक बाजार में सब्जी बेचने वाली एक लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों को दिखी तो सबको अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था कि क्या एक सब्जी वाली भी इतनी खूबसूरत हो सकती है। यह तरकारी वाली नेपाल समेत पूरे भारत में एक ही दिन में फेमस हो गई, लोग इसके बारे में बहुत कुछ जानना चाहते थे। बाद में नेपाली अखबार Gundruk Post ने उस लड़की को खोजकर उस पर खबर प्रकाशित की।
लंदन ओलंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय खिलाडि़यों के दल के साथ स्टेडियम में वॉक करने वाली यह लड़की अपनी क्यूट स्माइल और खूबसूरती के चलते एकदम से सुर्खियों में आ गई। सोशल मीडिया पर इसे photobomb girl के नाम से बुलाया जा रहा था। बाद में पता चला कि इसका नाम मधुरा हनी है, जो लंदन में रहती है। सुर्खियों में आने के बाद से मधुरा ने अपने फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया और उसके ऊपर एक जांच बैठा दी गई कि बिना परमीशन के उसने भारतीय दल के आखिर स्टेडियम में मार्च कैसे किया।