यूपी के सीतापुर में एक पिता की पांचवीं शादी को रोकने के लिए 4 पत्नियों संग 7 बच्चों ने विवाह स्थल पर धावा बोल शादी रुकवाई।


सीतापुर (आईएएनएस)। सीतापुर के रहने वाले 55 वर्षीय शफी अहमद को पांचवीं शादी करना महंगा पड़ गया। मंगलवार की रात अहमद की पांचवीं शादी को उनके सातों बच्चों और उनकी चारों बीवियों ने खतरे में डाल दिया, जब उन्होंने विवाह स्थल में घुसकर जमकर हंगामा किया। जब बच्चों ने दुल्हन के परिवार को अपनी पहचान बताई, तो एक बहस शुरू हो गई जो जल्द ही एक लड़ाई में बदल गई।

पॉकेट मनी बंद करने पर की थी रिपोर्ट
विवाह स्थल पर मौजूद बड़ी संख्या में लोगों ने दूल्हे को पीटा, जबकि दुल्हन विवाह स्थल से भाग निकली। थाना निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि दूल्हे के बच्चों ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद हमने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बच्चों ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें पॉकेट मनी के लिए पैसे देना बंद कर दिया थे, और जब उन्हें अपने पिता की पांचवीं शादी के बारे में पता चला, तब उन्होंने कार्रवाई करने का फैसला लिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari