65th Amazon Filmfare Awards 2020 winners: बेस्ट एक्टर रणवीर, आलिया के साथ बेस्ट फिल्म गली ब्वॉय को मिले 9 अवॉर्ड, ये है पूरी लिस्ट
कानपुर। 65th Amazon Filmfare Awards 2020 winners: इस बार ये प्रेस्टीजियस अवार्ड गुवाहाटी में आयोजित किया गया था। इस साल 15 फरवरी को 65 वें अमेज़ॅन फिल्मफेयर अवार्ड्स 2020 करण जौहर, विक्की कौशल और वरुण धवन ने होस्ट किए। इस बार की अवॉर्ड सेरेमनी में फिल्म गली ब्वॉय का जलवा छाया रहा। फिल्म को कई अवॉर्डस मिले। अवॉर्ड सेरेमनी में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन ने अपनी शानदार परफार्मेंसेज से व्यूअर्स को जम कर एंटरटेन किया। दचलिए जानें पूरी लिस्ट कि किसको मिला कौन सा पुरस्कार।
A very special moment that I&यll never forget ?゚マᄑ receiving the Filmfare Best Actor trophy from one of the Greats..Legend of the silver screen..the one and only @MadhuriDixit. Etched in my heart forever ❤️ #blessed #grateful pic.twitter.com/ZgMG70B18r— Ranveer Singh (@RanveerOfficial)'गली बॉय' बनी बेस्ट फिल्म औऱ इसकी डायरेक्टर जोया अख्तर बेस्ट डायरेक्टर चुनी गईं। पाप्युलर च्वाइस कटेगरी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को फिल्म 'गली बॉय' के लिए ही बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। जबकि 'आर्टिकल 15' के लिए आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर मेल और भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू को फिल्म सांड की आंख के लिए ज्वाइंटली बेस्ट एक्टर फीमेल का क्रिटिक्स अवार्ड दिया गया। वहीं फिल्म आर्टिकल 15और सोनचिरैया को बेस्ट फिल्म का क्रिटिक्स पुरस्कार मिला।
बेस्ट एक्टर्स सपोर्टिंग रोल
सिद्धांत चतुर्वेदी और अमृता सुभाष को फिल्म 'गली बॉय' के लिए ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड दिया गया है। बेस्ट स्क्रीनप्ले 'गली बॉय' के लिए रीमा कागती और ज़ोया अख्तर को मिला। साथ ही बेस्ट म्यूज़िक अवॉर्ड को भी इस फिल्म ने अपने नाम किया। विजय मौर्या को 'गली बॉय' के लिए बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड दिया गया, और अपना टाइम आएगा सांग के लिए डिवाइन और अंकुर तिवारी को बेस्ट लिरिक्स का अवार्ड मिला।View this post on Instagram
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'पति पत्नी और वो' के लिए अनन्या पांडे को बेस्ट डेब्यू एक्टर फीमेल और अभिमन्यु दासानी को 'मर्द को डर नहीं लगता' के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल का अवार्ड दिया गया। जबकि 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए आदित्य धार को बेस्ट डेब्यू निर्देशक अवॉर्ड मिला।इन्हें भी मिले पुरस्कार
अन्य कैटेगरी में फिल्म 'आर्टिकल 15' के लिए अनुभव सिन्हा और गौरव सोलंकी को सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्टोरी अवॉर्ड दिया गया। फिल्म 'वॉर' के गाने घुंघरू के लिए शिल्पा राव को बेस्ट प्ले बैक सिंगर फीमेल औऱ फिल्म 'कलंक' के लिए अरिजीत सिंह को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवार्ड दिया गया।