अब तक मिले 657 नए आईलैंड्स, तलाश जारी
एक ग्लोबल सर्वे के मुताबिक दुनियाभर में 657 नए आईलैंड्स खोजे गए हैं. धरती पर पहले की सोच की अपेक्षा ज्यादा 'बैरियर आइलैंड्स' पाए गए हैं. ' क्रिश्चन साइंस मॉनिटर' के मुताबिक सबसे ज्यादा 'बैरियर आइलैंड्स' अमेरिका में हैं, जहां अलास्कन आर्कटिक समेत 405 आईलैंड्स हैं.
जिन नए आईलैंड्स की पहचान की गई है, वे पिछले दशक में नहीं थे. साइंटिस्ट्स का मानना है कि 'बैरियर आइलैंड्स' उन क्षेत्रों में नहीं हो सकते, जहां ज्वार 13 फीट तक ऊंचा उठता है. हालांकि नए सर्वे में पाया गया है कि 'बैरियर आइलैंड्स' की दुनिया की सबसे लम्बी सीरीज ब्राजील के भूमध्यवर्ती किनारे पर है, जहां ज्वार 23 फीट तक ऊंचा उठता है.
54 द्वीपों की यह सीरीज मैनग्रोव जंगल और अमेजन नदी के बीच 571 किलोमीटर लम्बे क्षेत्र में फैली है. स्टुट्ज के मुताबिक पिछले सर्वे में 'बैरियर आइलैंड्स' की पहचान इस रूप में नहीं की गई थी, क्योंकि पुराने सेटेलाइट की तस्वीरें आईलैंड्स और मैनग्रोव के बीच साफ विभाजन नहीं दिखाते थे.
नए तथ्यों से 'बैरियर आइलैंड्स' के बारे में और रिसर्च किए जाने की जरूरत को बल मिला है, ताकि वैज्ञानिक इस बात का पूर्वानुमान कर सकें कि किस आईलैंड्स के अस्तित्व को खतरा है.