मां बनने का अहसास काफी खास होता है। लेकिन यह मातृत्‍व सुख आपको साठ बरस के बाद मिले तो और ज्‍यादा खुशी देता है। चीन में एक ऐसी ही औरत है जो देश की सबसे उम्रदराज महिला बन गई है। आइए पढ़ें पूरी खबर...


ऑपरेशन के जरिए हुआ प्रसवचीन में इन दिनों एक मां को लेकर काफी चर्चा हो रही है। अखबारों से लेकर चैनलों तक हर जगह इस औरत की खबरें पढ़ने को मिल रही हैं। दरअसल इस महिला की उम्र 64 साल है और वह देश की सबसे उम्रदराज मां बन गई है। आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिलन प्रांत के एक अस्पताल में 64 साल की महिला को सीजेरियन आपरेशन के जरिए प्रसव कराया गया और महिला ने एक लड़के को जन्म दिया। बच्चे का वजन तीन किलोग्राम से ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने आईवीएफ के जरिए गर्भधारण किया था। और महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर कल एक तस्वीर वायरल हो गई थी जिसमें प्रसव कक्ष में महिला और साथ में बच्चे को हाथ में लिए एक नर्स नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें : ओ तेरी! यहां कब्रों के बीच रहते हैं लोगपहला बच्चा खो दिया था


एक चीनी न्यूजपेपर ‘चाइना डेली’ की रिपोर्ट के अनुसार महिला और उसके पति ने साक्षात्कार देने से इंकार कर दिया, लेकिन परिवार के करीबियों का कहना है कि दंपति ने अपने पहले बच्चे को खोने के बाद एक बार फिर बच्चा पाने का निर्णय किया था। हालिया वर्षों में चीन में कई उम्रदराज महिलाओं के मां बनने के मामले सामने आए हैं। डाक्टर तेंग होंग जिन्होंने महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद की थी, उन्होंने बताया कि इस उम्र में बच्चे को जन्म देना एक जोखिम भरा निर्णय है लेकिन साथ ही यह एक बहादुरी भरा और समझने लायक भी है। गौरतलब है कि चीन में जनसंख्या वृद्धि को लेकर काफी चिंता जताई थी।कमाल है! 25 सालों से हैंड ग्रेनेड से तोड़ रहे हैं अखरोटWeird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari