दो लाख लोगों में से सेलेक्ट किए गए ये भारतीय मार्स पर बनेगी परमानेंट कॉलिनी


मार्स वन वे ट्रिपएक हजार से ज्यादा चुने गए लोगों में से 62 इंडियंस को सेलेक्ट किया गया है. इन सभी को 2024 'मार्स वन वे ट्रिप' के लिए चुना गया है. इस सफर का एहम मोटो है मार्स की जमीन पर इंसानों के लिए एक परमानेंट कॉलोनी बनाना. जिसमें कुल आठ लोग मार्स की ट्रिप पर भेजे जाएगें. इन आठ लोगों में से चार मेल और चार फीमेल्स को चुना जाएगा.किन देशों के लोग हैं टॉप पर


नीदरलैंड बेस्ड नॉन- प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन 'मार्स वन' ने अपनी अनाउंसमेंट में बताया कि उनके पास अभी कुल दो लाख एप्पलीकेशंस आई हैं. जिसमें से उन्होंने 1,058 लोगों का सेलेक्शन किया है. मार्स वन ने बताया की उनके पास कुल 140 देशों से एप्पलीकेशंस आए हैं, जिसमें से 20 हजार एप्पलीकेशंस इंडियंस के हैं. स्पेस डॉट कॉम के मुताबिक सेलेक्ट होने वालों लोगों में टॉप पर अमेरिकी (297) हैं, दूसरे नंबर पर केनाड़ा (75), तीसरे पर इंडिया (62) और चौथे नंबर पर रूस (52) है.कठिन होगी परीक्षा

मार्स के वन वे ट्रिप के लिए लोगों को कठिन परीक्षा पास करनी पड़ेगी. वहीं अगला सेलेक्शन 2014- 2015 के बीच होगा. ये परीक्षा सेलेक्ट किए गए लोगों की फिजिकल और मेंटल पॉवर को जज करने के लिए की जाएगी. ये सारी जानकारी मार्स वन के सीएमओ(चीफ मेडिकल ऑफिसर) नोरबर्ट क्राफ्ट ने दी. मार्स वन के इस सफर का मेन मोटो मार्स पर इंसानो के लिए रहने लायक एक कॉलोनी बनाना है. जिसके लिए उसे लोगों का अच्छा रिसपोंस भी मिल रहा है. Hindi news from International news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma