ब्रिटेन में लिंकनशायर के एक नाले में करीब साठ हज़ार पाउंड करीब 60 लाख रुपए बहते हुए मिले हैं.


अपने कुत्ते के साथ टहलने निकले एक व्यक्ति ने लिंकनशायर के कस्बे स्पलैंडिंग में एक नाले में इन नोटों को तैरते हुए देखा.अधिकारियों का कहना है कि कई नोट क्षतिग्रस्त हो गए हैं लेकिन बड़ी मात्रा में ऐसे नोट हैं जो अच्छी स्थिति में हैं.स्थानीय पुलिस इन नोटों की विस्तृत फॉरेंसिक जांच कराने पर विचार कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर इतनी अधिक मात्रा में नोट आए कहां से?मजिस्ट्रेट ने आगे की जांच के लिए इन नोटों को ज़ब्त करने के आदेश दिए हैं.जारी है जांचस्पलैंडिंग सीआईडी के कांस्टेबल स्टीव हल ने बताया कि, "इतनी अधिक मात्रा में नोट हर दिन बरामद नहीं होते हैं."उन्होंने बताया कि, "किसी न किसी को तो इसके बारे में जानकारी ज़रूर होगी, जिससे आधार पर हम इसके असली मालिक तक पहुंच सकते हैं."
जांच पूरी होने तक यह धनराशि पुलिस के पास ही रहेगी.अगर इस धन को इसके असली मालिक तक नहीं पहुंचाया जा सका तो इस बारे में आगे अदालत फैसला करेगी कि इसका क्या करना है.


पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी इस धन पर दावा करता है तो उसे पक्के सबूत देने होंगे कि वही इस धन का असली मालिक है.

Posted By: Subhesh Sharma