भाई बहन के लिए इस रक्षाबंघन 6 unique dessert recipes
इस रक्षाबंधन इंज्वॉय कीजिए नीचे लिखी कुछ यूनीक डेजर्ट रेसिपीज..... Almond Biscotti with CappuccinoIngredients
Method: मैदा और बेकिंग पाउडर को एक बाउल में डालकर उसमें वनिला एसेंंस, पिसी चीनी, बटर और नींबू के छिलके मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें ठंडा दूध और बादाम भी मिलाएं और मिक्सचर को अच्छे से गूंद लें. इसे 15 से 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. इस डो को आधी इंच मोटी एल्युमिनियम फॉइल में रैप करके फ्लैट कर लें. इसे ३ज्ज्3५ज्ज् के साइजेस में काटकर रेक्टेंगल शेप के टुकड़े कर लें. एक बेकिंग ट्रे में इन्हें रखें और 160 डिग्री पर प्री-हीटेड ओवन में इन्हें 20 से 25 मिनट के लिए बेक करें. बाहर निकाल कर फॉइल हटाएं और इन कुकीज को कैपचीनो कॉफी के साथ सर्व करें.Pineapple PuddingFor Cake Ingredientsकंडेंस्ड मिल्क- आधा लीटरमैदा- दो कप चीनी- दो टेबलस्पून बेकिंग पाउडर- एक टीस्पून खाने वाला सोडा- आधा टीस्पून बटर- एक कपपाइनएप्पल एसेंस- एक टीस्पून
Method: कस्टर्ड पाउडर को आधे कप दूध में मिक्स करें. बाकी पूरे दूध में चीनी मिलाकर ब्वॉयल कर लें. एक ब्वॉयल के बाद उसमें कस्टर्ड का मिक्सचर डालें और चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक वो गाढ़ा ना हो जाए. आंच से उतार कर इसे ठंडा होने के लिए रख दें. पाइनएप्पल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब केक के पतले स्लाइसेस को एक डिश में डालें. फिर उस पर पाइनएप्पल के टुकड़े डालें. अब इसके ऊपर जेली डालें और फिर उसके ऊपर कस्टर्ड डालें. ये अच्छे से सेटल हो जाए इसलिए इसे फ्रिज में रखें. कटे हुए बादाम से गार्निश कर चिल्ड सर्व करें.Akhrot-Kaju SheeraIngredients
Method: ब्रेड के साइड्स काटकर हर ब्रेड को चार टुकड़ों में काटें. अब एक बाउल में ब्रेड स्लाइसेज डालें. उसमें एप्पल प्यूरी, चावल का आटा और ड्राई फ्रूट्स मिक्स कर हाथों से एक स्मूद मिक्सचर बनाएं. मिक्स करने के लिए आप दूध भी यूज कर सकती हैं. इस मिक्सचर से छोटे-छोटे फ्लैट वड़े बना लें और फिर इन्हें गोल्डेन ब्राउन होने तक फ्राई कर लें. अब एक बाउल में दही तीन टेबलस्पून शुगर सिरप और शुगर मिलाकर दही को अच्छे से फेंट लें. वड़ों को कुछ देर के लिए मिक्स्ड फ्रूट जूस और शुगर सिरप के मिक्सचर में भिगोएं. सर्व करने के लिए वड़ों के ऊपर बनाया हुआ दही डालें और क्रश्ड चॉकलेट से गार्निश कर सर्व करें.Bread Cheese PuddingIngredients
Method: दूध, 25 ग्राम पनीर, अंडे, रेड चिली फ्लेक्स, जायफल, शुगर, नमक और काली मिर्च को अच्छे से मिक्स करें. हर ब्रेड स्लाइस को डायगनली दो टुकड़ों में काटें. अब बटर से कोट की हुई एक डीप ओवनप्रूफ डिश में आधी ब्रेड स्लाइसेज रखें. इन स्लाइसेज के ऊपर करीब 125 ग्राम पनीर डालें. फिर इनके ऊपर बची हुई ब्रेड स्लाइसेज भी रखें. अब इनके ऊपर दूध का मिक्सचर डालें. बचा हुआ पनीर भी ऊपर से डाल दें और इसे दस मिनट के लिए अलग रख दें. अब इसे 350 डिग्री पर 35 मिनट के लिए बेक करें. जब ये लाइट ब्राउन हो जाए तब निकालें. ठंडा कर सर्व करें.Almond Payasam