लड़कियों के लिए जिंदगी वैसे भी आसान नहीं होती..खासकर की भारत में। पता नहीं क्‍यों पर समाज सिंगल लड़कियों को जिंदगी जीने के कुछ ज्‍यादा ही तरीके बताता रहता है। ऐसे में लड़कियों के मन में बस एक ही लाइन आती है कि शर्माना छोड़ ड़ाल बिंदास बोल ड़ाल। आइए जानते है कि आखिर कौन सी हैं वो बाते जिनका सामना एक सिंगल लड़की को करना पड़ता है।

शादी कब करोगी?
भाई ये सवाल एक सिंगल लड़की को कितना भी इरिटेट करे। लेकिन इसका सामना उसको कई बार करना पड़ता है। तमामा रिश्तेदार ये सवाल पूछ-पूछ कर लड़की के नाक में दम कर देते हैं।

मकानमालिक की हिदायत
मकानमालिक इस कदर लड़की को जीने की हिदायते देता है जैसे उसने अपना अपार्टमेंट किराया पर देकर बहुत बड़ा एहसान कर दिया है।
बायफ्रेंड की सीख
आजकल तो चाहे लड़के कितने भी कूल बनते घूमे लेकिन वो भी अपनी गर्लफ्रेंड को सलाह देने से पीछे नहीं हटते। सलाह और वो भी कपड़ों के मामले में। उनका भी सोचना होता है कि जैसे कपड़े वो पहनने को कह रहें हैं बस उनकी गर्लफ्रेंड वैसे ही कपड़े पहने।

दुखी होने की क्या बात है
जब लड़की अपने ड्रीम जॉब के लिए अपने पेरेंट्स को छोड़कर दूसरे शहर में सेटेल होने जाती है तो रिश्तेदार बातों से ऐसे दुख जताते है जैसे पता नहीं कौन सा पहाड़ टूट गया हो।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma