उम्र के साथ-साथ आपके चेहरे का निखार भी कम होने लगता है। कुछ लोग तो समय से पहले बूढ़े हो जाते हैं। इसकी वजह है उनकी दिनचर्या में ढुलमुल रवैया। आप कितना सोते हैं और कैसे सोते हैं। इसका उम्र पर गहरा प्रभाव पड़ता है। आइए जानें बढ़ती उम्र को रोकने के लिए आपको क्या-क्या करने चाहिए उपाय...
2. तकिए पर उल्टा मुंह करके न सोएं :यह शायद सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन तकिए पर उल्टा मुंह करके सोने से बुढ़ापा जल्दी आता है। मुंह के बल सोने से आपके चेहरे पर 'स्लीपिंग लाइंस' बन जाती हैं, जो आगे चलकर रिंकल्स में तब्दील हो जाते हैं। आपकी भी ऐसी ही आदत है तो जल्द बदल डालिए।4. त्वचा की नमी को रखें बरकरार :मॉइस्चराइज करना त्वचा को ड्राई होने से रोकता है। और ड्राईनेस को दूर करने का यह सबसे अच्छा तरीका है। सूखी त्वचा से आप अपनी वास्तव उम्र से ज्यादा बड़े लगने लगते हैं। त्वचा मॉइस्चराइजिंग झुर्रियों को रोकने में मदद करता है। इसलिए अपने चेहरे को रोज क्लीन और मॉइस्चराइज करें। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो सोप-फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें।
6. आहार का रखें खयाल :एक बहुत पुरानी कहावत है शायद सुनी होगी कि आप जैसा खाते हैं वैसे ही दिखते हैं। इसलिए अपने खाने में फाइबर फल, पत्तेदार सब्जियां और एंटीऑक्सीडेंट वाले आहार को शामिल करें। इसके अलावा विटामिन-ई और विटामिन-सी भी बहुत जरूरी हैं। इस बात को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि स्वस्थ आहार के बिना कोई भी प्राकृतिक सौंदर्य उपचार सफल नही हो सकता।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari