यह 6 प्लेयर हैं भारतीय क्रिकेट की नई उम्मीद
2. ऋषभ पंत :
दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए साल 2016 काफी बेमिसाल रहा। 19 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अभी तक 10 फर्स्ट-क्लॉस मैच खेले हैं। जिसमें ऋषभ के खाते में 1080 रन दर्ज हैं। वहीं ऋषभ का बल्लेबाजी औसत 72 है। इतने कम मैचों में ही ऋषभ ने 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़ दिए। वहीं एक बार तिहरा शतक 308 भी बनाया। ऐसे में जब धोनी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे तब ऋषभ उनकी जगह ले सकते हैं।
4. आवेश खान :
आमतौर पर जहां भारत में बल्लेबाजों की लंबी-चौड़ी जमात है। इस बीच एक उभरता गेंदबाज है जिसका नाम आवेश खान है। दाएं हाथ के गेंदबाज आवेश खान अंडर 19 टीम की तरफ से खेलते हैं। आवेश ने पांच फर्स्ट क्लॉस मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15 विकेट चटकाए।
5. वाशिंगटन सुंदर :
तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से हुनर दिखाते हैं। सुंदर ने पांच फर्स्ट क्लॉस मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 87 रन और 7 विकेट लिए।