दमदार बैटरी से लेकर बेहतरीन कैमरे तक लगभग सभी कुछ इस छोटी सी डिवाइस में मिल जाता है। लोगों की डिमांड को देखते हुए स्मार्टफोन निर्माताओं ने भी कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जिनकी स्पेसिफिकेशन्स काफी दमदार हैं। हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी बैटरी लाइफ लाजवाब है।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Mon, 13 Feb 2017 06:55 PM (IST)
सेमसंग गेलेक्सी एस7 एक्टिवमोटो जेड के बाद अगर किसी फोन की बेहतरीन बैटरी बैकअप के रिजल्ट आये हैं तो उसमें दूसरा नाम गेलेक्सी एस7 एक्टिव है। एस 7 ऐज और एस 7 की बैटरी लाइफ एक सी है। एक्टिव 21 घंटे, एज 7 19 घंटे तो एस 7 16 घंटे का बैकअप देता है। लीइको लीप्रो 3लैब टेस्ट के दौरान लीइको लीप्रो 3 का एक दिन का बैटरी बैकअप 16 घंटे था। लीइको की बैटरी लाइफ बहुत शानदार है। 4070 एमएच की बैटरी के साथ ये पूरा दिन आप का साथ देगा। फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन बैटरी के हिसाब से बहुत बेहतरीन है। सेमसंग गेलेक्सी जे3
अगर आप को ज्यादा रुपये खर्च नहीं करने हैं और आप को बेहतरीन फोन चाहिये तो सेमसंग की गेलेक्सी सीरीज का जे3 फोन आप के लिये बेस्ट फोन है। सॉलिड बैटरी लाइफ के साथ फोन के अदर फीचर्स भी शानदार हैं।
Technology News inextlive from Technology News Desk
Posted By: Prabha Punj Mishra