भगवान विष्णु का पसंदीदा भोग है ‘पंचामृत, जानें इससे जुड़ी 6 जरूरी बातें
शास्त्रों में विष्णु भगवान की पूजा में पंचामृत का अत्यंत विशेष महत्व माना गया है। इसके बिना श्री हरि अथवा इनके अवतारों की पूजा नहीं हो सकती। पंचामृत बनाने के लिए पांच विशेष चीजों की आवश्यकता होती है। ये पांच चीजें हैं दूध, दही, घी, शक्कर और शहद।
सूर्यास्त से पहले करें पंचामृत का निर्माण1. शास्त्रों के अनुसार पंचामृत का निर्माण सूर्यास्त से पहले करना चाहिए।4. यदि शालिग्राम है तो पंचामृत में उसे स्नान कराना चाहिए अथवा एक चांदी का सिक्का डालें, और भावना लें कि इसके माध्यम से श्री हरि को स्नान करा रहे हैं।
5. इसके बाद श्री विष्णु का स्मरण कर पंचामृत ग्रहण करना चाहिए।6. पंचामृत दोनों हाथों से ग्रहण करना चाहिए। पंचामृत नीचे न गिरे इसका ध्यान रखना चाहिए।-ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठीबद्रीनाथ कैसे बना लक्ष्मी-नारायण का धाम, जानें यह रोचक घटनाक्रमभगवान विष्णु ने खुद स्थापित किया था काशी का यह पहला मंदिर!