केन्या में बस दुर्घटनाग्रस्त, 50 लोगों की मौत
नैरोबी (आईएएनएस)। दक्षिणी केन्या में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बस राजधानी नैरोबी से किसुमु तक जा रही थी । मरने वालों में 31 पुरुष, 12 महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया की मलबे में फंसे होने के कारण मरने वाले लोगों की संख्या अभी बढ़ सकती है। केन्याई मीडिया के अनुसार, 67 यात्रियों की कैपेसिटी वाली बस पहले एक रेलिंग से टकराई, इसके बाद अनियंत्रित होकर पलट गई।
केन्याई राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने ट्विटर पर कहा, 'किरिचो के फोर्ट टेरनन में हुए सड़क हादसे में जान गंवान वाले बस यात्रियों के लिए दिल से संवेदना है और इस हादसे में घायल हुए यात्रियों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।' आगे उन्होंने यह लिखा, 'अधिकारी दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिए जांच में जुटे हैं, मैं हमेशा ऐसी आपदाजनक घटनाओं से बचने के लिए ड्राइवरों को सतर्क करता हूं।' घटनास्थल से आई तस्वीरों में यह साफ देखा जा सकता है कि बस रोड के किनारे खड़ी है और उसका छत गायब है।