सीरिया में हुए हवाई हमले में अब तक 50 लोग मारे जा चुके हैं जिसमें चार बच्चे व दो महिलाएं भी शामिल हिंसा अभी भी जारी.


शहर अल बाब पर टूटा कहरसीरिया में जारी हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में स्थित शहर अल बाब में रविवार को हवाई हमले में 50 लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में चार बच्चें और दो महिलाएं शामिल है. गैर सरकारी निगरानी एक संस्था ने इस बात की जानकारी दी है.विद्रोहियों पर बमबारीसीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक अशर बल असद के सरकारी हैलीकॉप्टरों ने उत्तरी सीरिया के अलेप्पो शहर में विद्रोहियों के कब्जे वाले अल बाब शहर में रविवार को बमबारी की, जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गए. इस बीच, एक और हवाई हमले ने सीरिया में विद्रोहियों के ठिकाने पर हमला किया है.राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार


इस हमले में गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीरिया के उप विदेश मंत्री ने कहा कि कोई भी समाधान राष्ट्रपति बशर अल असद की मंजूरी के बगैर नहीं होगा. गौरतलब है कि सीरिया विद्रोहियों और असद सरकार की सेना के बीच ये हिंसा एक साल से भी अधिक समय से जारी है. दोनों के बीच चल रही इस लड़ाई में अब तक एक लाख से अधिक लोगों की जान चली गई है.

Hindi news from International news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma