बुजुर्गों को भूलकर भी न दें धक्का, वरना इन जनाब की तरह आपको भी हो सकती है जेल
अस्पताल में उपचार के दौरान मौतजी हां बुजुर्गों से दुर्व्यवहार करना बेहद शर्मनाक है बावजूद इसके ऐसा करने वाले लोगों की कमी नहीं है। हाल ही में देश की राजधानी में बुजुर्ग को धक्का देने का मामला सामने आया है। नौ मार्च 2017 को 66 वर्षीय एक बुजुर्ग पूर्वी दिल्ली के एक स्कूल के बाहर अपने बेटे के साथ खड़े थे। तभी उधर से 37 वर्षीय रमन निकले और उन्होंने बुजुर्ग से 500 रुपये छीनने से कोशिश की। बुजुर्ग के रुपये न देने पर रमन ने उन पर ईंट से प्रहार कर दिया। इतना ही नहीं उसने उन्हें नाले में धक्का भी दे दिया। इससे बुजुर्ग को काफी चोंटे भी आई थीं और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
बुजुर्ग को धक्का देने वाला ये मामला पहले पुलिस और फिर अदालत तक पहुंचा। ऐसे में अतिरिक्ति सत्र न्यायाधीश सतिन्दर कुमार गौतम ने इस पूरे मामले पर हाल ही में सजा सुनाई। उन्होंने रमन को भादंसं की धारा 304 (2)गैर इरादतन हत्या के तहत 5 साल की जेल की सजा सुनाई है। इसके अलावा उन पर 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। न्यायाधीश का कहना था कि बेशक आरोपी रमन का इरादा बुजुर्ग की हत्या करना नहीं था लेकिन वह यह भी जानता था कि बुजुर्ग लंबे समय से बीमार और शारीरिक रूप से काफी कमजोर है। ऐसे में धक्के से लगी चोटों से बुजुर्ग की जान जा सकती है।
मर्डर कर लाश के पास करता था भांगड़ा, नाभा जेल तोड़ने वाला ये नेशनल प्लेयर ऐसे बना था गैंगस्टर