हिट एण्ड रन केस में सलमान को हुई 5 साल की सजा
तेरह साल बाद दिसबंर 2002 की रात हुए हादसे को लेकर कोर्ट का फैसला आ गया है. हिट एंड रन केस में मुंबई सेशन कोर्ट ने सलमान खान को सभी आरोपों का दोषी माना है. बुधवार को फैसले के ठीक बाद सलमान को न्यायिक हिरासत में भी ले लिया गया. इसके बाद उनकी सजा पर बहस शुरू हुई और दोपहर एक बज कर पच्चीस मिनट पर उनकी सजा का एलान कर दिया गया. सलमान खान को पांच साल की सजा सुना दी गयी है.
इस सजा के साथ ही ये तय हो गया कि कम से कम आज की रात तो सलमान को जेल में ही काटनी होगी. उसके बाद ही उनकी जमानत और हाई कोर्ट में अपील की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. फिल्हाल वे आर्थर रोड जेल भेजे जायेंगे. इससे पहले 2002 में 18 दिन के लिए सलमान इस मामले जेल में काट चुके हैं. यदि सलमान की सजा तीन साल या उससे कम होती तो वे इसी कोर्ट से बेल लेकर आज घर जा सकते थे. क्या क्या हुआ कोर्ट में
फैसला सुनाते हुए जज ने स्पष्ट कहा कि ये साबित होता है कि घटना की रात सलमान ही गाड़ी चला रहे थे और उन्होंने शराब पी रखी थी. जज ने इस दौरान बीएमडब्ल्यू केस का भी जिक्र किया. जबकि सलमान ने कोर्टरूम में एक लफ्ज भी नहीं कहा. जज से सलमान से पूछा कि क्या आप जानते हैं आपको 10 साल की कैद हो सकती है तो खामोश खड़े सलमान ने बिना कोई उत्तर दिए अपना सिर झुका लिया.इसके बाद उनका परिवार कोर्ट से चला गया और सलमान की सजा पर बहस शुरू हो गयी. कोर्ट में सजा के लिए बहस के दौरान सलमान खान के वकील ने सजा में नरमी बरतने की अपील की. उन्होंने सलमान की चैरिटी का भी हवाला दिया. उन्होने मुआवजा देने के लिए स्वीकृति भी दी. वकील ने बताया कि सलमान के ऊपर 600 बच्चों के इलाज का दायित्व है. वह चैरिटी के लिए 42 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं. वकील ने नरमी बरतने के लिए सलमान के बीमार होने का भी हवाला दिया. और बताया कि सलमान को दिल की बीमारी है वह न्यूरो संबंधी समस्या से भी पीड़ित हैं.
फैसले के बाद सलमान के छोटे भाई सोहेल खान भावुक दिखे, वहीं खबर है कि सलमान की मां सलमा खान बीमार हो गई हैं. फैसला आने के बाद वह बेहोश भी हो गईं. जबकि उनकी बहने कोर्ट में ही रो पड़ीं.
Hindi News from Bollywood News Desk