5 twists for garam masala
ज्यादातर लोग सिर्फ उसके कंटेंट्स को एक साथ कंबाइन कर मसाला तैयार कर लेते हैं पर एक्चुअल में जब तक सभी कंटेंट्स को सही प्रोपोर्शंस में ना मिक्स किया जाए तब तक वो एकदम परफेक्ट गरम मसाला नहीं बनता. तो अगर आप भी गलत गरम मसाला यूज कर रहे हैं तो जानिए इसका सही कॉम्बिनेशन और साथ ही उसके पांच अलग-अलग वेरिएशंस जो हर बार खाने को एक नया फ्लेवर देंगे. बेसिक गरम मसाला में कटेंट्स का रेशियो कुछ इस तरह होता है:
ये तो थी गरम मसाले की बेसिक रेसिपी पर अगर इसमें थोड़ा ट्विस्ट चाहते हैं तो ये वेरिएशंस ला सकते हैं. डिफरेंट वेरिएशंस से आपको हर बार खाने में अलग-अलग फ्लेवर मिलेगा.Variation 1
बेसिक गरम मसाला में 8-10 तेज पत्ते डाले जा सकते हैं. इससे गरम मसाला का फ्लेवर और अच्छा हो जाएगाVariation 2बेसिक गरम मसाला में 1 टेबलस्पून मेथी, 1 टेबलस्पून सरसों के दाने, 1/2 टेबलस्पून लाल मिर्च (इसे आप अपने टेस्ट के अकॉर्डिंग कम या ज्यादा कर सकते हैं), 4 टीस्पून पिसी हल्दी.Variation 3
1 टुकड़ा स्टार एनाइस या चक्र फूल, 1 टीस्पून जायफल, 5-6 तेज पत्तों को बेसिक गरम मसाला में मिलाएं और फिर यूज करें.Variation 44 टेबलस्पून जीरा में 2 टीस्पून केसर, 2 टीस्पून जायफल मिलाकर बेसिक गरम मसाला में एड करें. आपको गरम मसाला का एकदम डिफरेंट फ्लेवर मिलेगा.Variation 52 टीस्पून खसखस के दाने, 1 टेबलस्पू मेथी, 1 टुकड़ा स्टार एनाइस या चक्र फूल, 5 तेज पत्ते, 2 टीस्पून पिसा हुआ जायफल, इन सबको बेसिक गरम मसाला में मिलाएं और उसका एक नया फ्लेवर तैयार करें.