देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात वीर जवान की बहादुरी के किस्‍से तो काफी सुने हैं। लेकिन आज उसकी निजी जिदंगी से जुड़ी कुछ बातें पर गौर करेंगे। एक सैनिक की दृढ़ इच्‍छाशक्‍ित के पीछे उसकी पत्‍नी का सपोर्ट होता है। जब एक सैनिक की पत्‍नी बोलती है कि मैं यहां सब मैनेज कर लूंगी। तो सरहद पर खड़ा सैनिक सुकून महसूस करता है। आइए आज हम उन पांच बातों को जानें जो हर फौजी की बीवी सहन करती है।

1. नौकरी से बढ़कर कोई नहीं
एक सैनिक की पत्नी होना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं। इन्हें हर जगह कंप्रोमाइज करना पड़ता है। सेना के जवान हर समय ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, उन्हें घर आने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है तब कहीं जाकर छुटटी मिलती है। हम और आप पूरे परिवार के साथ त्यौहार इंज्वॉय करते हैं लेकिन उस सैनिक के घर जाकर देखिए जहां पत्नी अपने पति और बच्चे अपने पापा के इंतजार में कितने रातें गुजार चुके हैं। इन सब के बावजूद उस पत्नी को अपने पति के काम और देश से प्यार है। इन्हें अपने पति पर गर्व महसूस होता है।
2. अकेले करना पड़ता है सब कुछ
हर इंसान चाहता है कि मुश्किल परिस्थितियों में उसका पार्टनर उसका साथ दे। यही उम्मीद सैनिक की पत्नी को भी होती है लेकिन उसे सारी जिम्मेदारी खुद उठानी पड़ती है। उसे अपने बच्चे की परवरिश से लेकर घर के सारे काम खुद करने पड़ते हैं। एक सैनिक की पत्नी कभी भी घबराती नहीं है। बल्िक वह काम करते-करते काफी परफेक्ट हो जाती है।

3. यहां सभी आपस में बांटते हैं खुशियां
भारतीय सेना में कर्नल और जनरल के बारे में आपको पता होगा। लेकिन इन अधिकारियों की पत्िनयां का रुतबा किसी बड़े अधिकारी से कम नहीं होता। वैसे हर कोई अपने पति की रैंक का रुतबा नहीं दिखाती। ज्यादातर सभी महिलाएं आपस में प्रेम के साथ रहती हैं। जनरल की पत्नी हो या सैनिक की, इनके बीच हंसी-मजाक चलता रहता है। ये एक-दूसरे की जरूरतों को समझती हैं और किसी भी मुश्किल का मिलकर सामना करती हैं।

4. जिंदगी नहीं रह पाती स्थिर

एक सैनिक की पत्नी चाहकर भी अपनी जिंदगी में स्थिरता नहीं ला सकती। सोचिए उस समय क्या होता होगा जब पति की पोस्टिंग दूसरे शहर में हो गई और पत्नी व बच्चे अलग किसी शहर में रह रहे हैं। हर दो-तीन साल बाद सामान एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना इतना आसान नहीं है। ये बीवियां ट्रैवलिंग को अब इंज्वॉय करती हैं। घर बदलना हो या शहर, इनके लिए सबकुछ आसान हो जाता है।
5. बच्चे बन जाते हैं काफी स्ट्रांग
यह बिल्कुल सच है, आर्मी परिवार के बच्चे काफी स्ट्रांग होते हैं। वह हर जगह आसानी से एडजस्ट हो जाते हैं। उन्हें जीने का तरीका मालूम है। इनके लिए जिंदगी में उतार-चढ़ाव एक बहती नदी जैसे हैं जिन्हें यह आसानी से एडजस्ट कर लेते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Report By : Aditi Mathur Kumar
Source : www.huffingtonpost.in

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari