अपनाएं ये 5 उपाय यदि आपका एंड्रायड फोन चलता है धीमा
(1) Clean Up Those Apps :-
किसी भी स्मार्टफोन में एप्लीकेशन का भंडार नहीं रखना चाहिए. फोन में जितने ज्यादा एप्स इंस्टॉल होंगे, आपका फोन उतना ही स्लो परफॉर्म करने लगेगा. ऐसे में यहां इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि, जो एप्स आप यूज कर रहे हैं, वहीं इंस्टॉल रखें. बाकि बचे एप्स जो यूज नहीं हो रहे हैं उन्हें अनइंस्टॉल कर दिया जाए. हालांकि यह आपके फोन की स्पीड को ज्यादा तो नहीं बढ़ाएगा लेकिन काफी हद तक फोन हैंग होने की समस्या को खत्म कर देगा.
(2) Watch Your Widgets :-
एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स विजेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. किसी भी एप की शॉर्टकट बनाकर यूज करना हमारी आदत में शुमार हो जाता है. वैसे इसे जल्द से जल्द बदल लिया जाए, तो बेहतर होगा क्योंकि जितनी अधिक संख्या में विजेट होंगे, आपका फोन उतना ही स्लो हो जाएगा. ऐसे में सिर्फ यूजफुल विजेट को ही कैरी करें और अन्य विजेट्स को रिमूव कर दें. इसके अलावा लाइव विजेट और वेदर विजेट फोन की परफार्मेंस पर काफी असर डालते हैं.
(3) Use a Task Killer :-
टॉस्क किलर एप किसी भी स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस स्पीड को बढ़ाने में काफी मदद करता है. इसका मुख्य काम यह होता है कि, आपके फोन में जितने भी फालतू के टॉस्क चल रहे होंगे यह उन्हें बंद कर देता है. जिसके चलते फोन की स्पीड बढ़ जाती है. वैसे प्ले स्टोर पर एडवांस्ड टॉस्क किलर एप मौजूद है, जिसे डाउनलोड करके इसका फायदा उठाया जा सकता है. यह फ्री में मिलेगा.
(4) Live Wallpapers Must Die :-
लाइव वॉलपेपर से जितना बचा जाए, उतना ही सही है. अगर आपके स्मार्टफोन में लाइव वॉलपेपर है तो यह फोन की परफॉर्मेंस को डेफिनेटिली गिरा देगा. हालांकि यह अगर पुराने हार्डवेयर पर रन कर रहा है, तो इसे तुरंत ही हटा दें. इसके अलावा अगर 3डी वॉलपेपर भी लगाएं हैं, तो इससे भी बचना चाहिए. गौरतलब है कि इस तरह के वॉलपेपर से बैटरी भी ज्यादा खर्च होती है.
(5) Get Rooted :-
यह आपके फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने का सबसे बेस्ट तरीका है. जी हां अगर फोन को रूट कर दिया जाए तो इसकी परफॉर्मेंस पहले से कई गुना बढ़ जाती है. हालांकि यह तरीका कई लोगों को बेवजह लगता है लेकिन फोन को बूस्ट करने का सबसे आसान तरीका है. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ 'क्लीन ड्रायड' एप का इंस्टॉल करना पड़ेगा. एक बार जब यह इंस्टॉल हो जाएगा, तो इसकी मदद से फोन की परफॉर्मेंस आसानी से बढ़ाई जा सकती है.