नौकरी कोई भी हो इंटरव्‍यू दिए बिना आपका सेलेक्‍शन नहीं होता। और इंटरव्‍यू के लिए तभी बुलाया जाता है जब आप रिज्‍यूमे जमा करते हैं। एक बेहतर रिज्‍यूमे या सीवी बनाते वक्‍त आपको काफी सतर्क रहना पड़ता है। कहा जाता है रिज्‍यूमे ही आपका पहला इंप्रेशन होता है। उसे बेहतर बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्‍यान रखना आवश्‍यक है। पढ़ें पूरी खबर....


वर्क एक्सपीरियंस का चुनाव :पुराना काम आपके वर्क एक्सीपीरियंस में जोड़ा जाता है। लेकिन हर जगह यह रिलेट नहीं करता। अगर आप एक ही फील्ड में जॉब करने जा रहे हैं, तो पुराने काम को मेंशन कर सकते हैं। अगर नई फील्ड में जॉब ढूंढने की कोशिश में है तो पिछली बात और काम को भूल जाइए। आपकी हॉबिस :रिज्यूमे में अपनी हॉबीज लिखना मत भूलें। हॉबीज लिखते समय यह ध्यान रखें कि, वो आपसे रिलेट करती हों। यानी कि अगर आपको किताबे पढ़ना पसंद नहीं हैं। और इमेज अच्छी बनाने के चक्कर में हॉबीज वाले कॉलम में 'रीडिंग बुक्स' का जिक्र करते हैं तो यह आपके लिए नुकसान दायक है। क्योंकि इंटरव्यू लेने वाले ने किसी ऑथर के बारे में पूछ लिया तो आप फंस जाएंगे।



रिज्यूमे का प्रेजेटेंशन कैसा हो :

सारी अच्छी बातें लिखने और सही-सही लिखने के बाद जरूरी है रिज्यूमे का प्रेजेटेंशन। प्रेजेटेंशन कैसा हो, यह उस कंपनी पर निर्भर करता है जहां आप नौकरी ढूंढने जा रहे हैं। इंजीनियरिंग या मार्केटिंग जॉब के लिए रिज्यूमे काफी साधारण और परंपरागत तरीके से बनाते हैं। वहीं फोटोग्राफी, मॉडलिंग या आर्ट कंपनी जैसी क्रिएटिव जॉब्स के लिए रिज्यूमे भी काफी नया और प्रभावी बनाना चाहिए।इन 5 तरीकों को अपना कर आप भी बन सकते है करोड़पति

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari