वैसे तो हर मर्द चाहता है कि उसकी पार्टनर एक दम परफेक्‍ट हो दूसरों से हट कर बेहद स्‍पेशल भी दिखे। खूबसूरत भी हो और इंटेलिजेंट भी। पर ऐसा भी नहीं है कि जिनको ऐसी जीवनसाथी नहीं मिलती उनको कोई बड़ा अफसोस या दुख होता है। सभी खुशहाल कपल्‍स एक दूसरे के साथ सामजस्‍य बिठा कर चलने का हुनर जानते हैं और वही सही भी है। पर पांच ऐसी गुप्‍त बातें हम आपको बता रहे हैं जो बेशक पुरुष कभी कहें ना पर अपने पार्टनर से उनकी अपेक्षा जरूर रखते हैं।

स्वावलंबी और आत्मविश्वासी हो जीवन संगनी
हालाकि ये कहा गया है कि घर चलाना और कमाना पुरुष की जिम्मेदारी है और सामान्यत वे ऐसा करते भी हैं। भले ही आज के दौर में महिलायें मर्दों के कंधे से कधे मिला कर चल रही हैं पर फिर भी अधिकांश पुरूष परिवार का आर्थिक बोझ अपने कंधों पर ही उठाना पसंद करते हैं। पर इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि उन्हें लतापत्र जैसी पत्नी चाहिए होती है जो बस उन पर ही निर्भर करें और भले ही कहीं जॉब कर रही हो पर उसमें आत्मविश्वास और परिस्थितियों का मुकाबला करने का तरीका ना आता हो। मर्द चाहता ळै कि उसके साथ ऐसा बिलकुल ना हो बल्कि उसकी पार्टनर हर हालत में मजबूती से उसका सहारा बन कर खड़ी हो और मुश्किलों का सामना बिना डरे कर सके।
सेल्फरेस्पेक्ट का ख्याल रखे महिला
भले ही मर्द कभी ना कहें और ये लगे कि वो सशक्त महिला की उपेक्षा करते हैं, पर सच ये है कि अपने आत्मसम्मान के लिए खड़ी होने वाली महिलायें उन्हें बेहद पसंद होती हैं। मर्द चाहते हैं कि उनके साथ रहने वाली पत्नी अपने आत्मसम्मान के लिए सजग और उसकी रक्षा करने वाली हो। किसी की बात और अपमान को आंसुओं में पी जाने वाली स्त्रियां आमतौर पर पुरुषों को पसंद नहीं आती हैं।
चंचल शोख शरारती
आपको भले ही लगता हो कि ऐसी महिलाओं से मर्द दूर रहते हैं पर होता इसका उल्टा है। वो महिलायें थोड़ी शोख हों और उन्हें कभी कभी फ्लर्ट करने का हुनर आता हो मर्दों को लगता है कि उन्हें जैसे कोई खजाना मिल गया। वे खुद भी ऐसे ही होते हैं इसलिए अपनी पार्टनर की खासियत उन्हें बेहद पसंद आती है क्योंकि इससे उन्हें स्पेस मिलता है। 

कुछ भी ना छिपाए
वैसे तो हरेक की इच्छा होती है कि उसे एक ईमानदार जीवनसाथी मिले पर पुरुषों में तो ये इच्छा कुछ ज्यादा ही प्रबल होती है। वे अपनी पार्टनर से उम्मीद करते हैं कि वो कोई भी राज ना रखे और हर बात उनसे शेयर करे। हालाकि कई बार ये ना तो संभव होता है और ना सही पर मर्द चाहता यही है।
मेरी ही रहना
जी हां ये तो सबसे बड़ी ख्वाहिश है जो मर्द कहे या ना कहे पर उसे हर हाल में ऐसा ही लगना चाहिए। अपने पार्टनर का पूर्ण सर्मपण उसे सातवें आसमान पर पहुंचा देता है। मर्द चाहते हैं कि उनकी जीवनसाथी की जिंदगी उनसे शुरू हो कर उन पर ही खत्म हो सर्मपण का भाव उन्हें निहाल कर देता है।
जाहिर है कि हर कोई आर्दश स्थितियों की कल्पना करता है, पर वैसा ही हो ये संभव नहीं है। ये भी सच है कि ऊपर लिखी बातें हर महिला में हों ये संभव नहीं है। पर ये भी सच है कि अपवाद छोड़ दिये जायें तो ज्यादातर पुरुषों की ऐसी जीवनसाथी पाने की ख्वाहिश होती है। तो अगर एक शानदार दांपत्य चाहिए तो ऐसा बनने की कोशिश कोई बुरा आइडिया नहीं है।

inextlive from Relationship Desk

Posted By: Molly Seth