5 चीजें, जो अक्सर इंडियंस करते हैं ट्रेन में सफर के दौरान
2 . ज्यादातर इंडियंस की कला का प्रदर्शन ट्रेन के सफर के दौरान ट्वॉयलेट के गेट पर होता है। ऐसे कई भारतीय है जो अपने प्यार का इजहार करने के लिए जैसे ट्रेन के ट्वॉयलेट के दरवाजे तक पहुंचने का ही इंतजार करते हैं। कहीं आप भी इनमें से एक तो नहीं। हैं, तो ध्यान दीजिए कि ट्रेन सार्वजनिक संपत्ति है और हम इसे इस तरह से बर्बाद नहीं कर सकते।
पढ़ें इसे भी : 11 इंजन वाला यह हवाई जहाज दिल्ली से मुंबई पहुंचाएगा सिर्फ 3 मिनट में
4 . आज भी ट्रेनों के अंदर ट्वॉयलेट यूज करने के लिए यात्रियों के बीच मारामारी कम नहीं होती। ट्वॉयलेट के बाहर लोगों की जमकर भीड़ लगती है और सभी इंतजार करते हैं अंदर जाने वाले का जल्द से जल्द बाहर निकलने का। उसके बाहर निकलते ही बाहर खड़े लोगों में शुरू हो जाती है जंग अंदर जाने की। ऐसे में आप एक लाइन बनाकर भी एक-एक करके बिना मारामारी ये काम कर सकते हैं।
पढ़ें इसे भी : जिराफ और तेज दिमाग तोतों सहित गायब होने को हैं ये 25 हजार प्रजातियां
5 . भारतीय ट्रेनों में अक्सर आप ने देखा होगा कि कहीं भी आपको कुछ गाने वाले मिल जाएंगे। ये एकदम गरीब और अपाहिज से नजर आएंगे। इसके बावजूद ये लोग साईं बाबा के भजनों से लेकर 'सुन रहा है तू' तक सभी तरह के गाने गा सकते हैं। वैसे ऐसी कुछ चीजें आपके सफर को कभी-कभी यादगार भी बना सकती हैं।