5 बातें हों तो समझें पार्टनर कर रहा आपसे चीटिंग
तोहफे जो आपके लिए नहीं हैं।
ये बड़ा साफ इंडिकेशन है कि वो ऐसी चीचें खरीद रहा या खरीद रही है जो दूसरे के लिए पर फेक्ट गिफ्ट हैं पर उसे मिल नहीं रहीं तो फिर कहां जा रही हैं। जाहिर है किसी तीसरे के पास जो आपके बीच आ गया या आ गयी है। तो संभल जायें और उसके बारे में पता लगायें।
तेरा ध्यान कहां है
आपका पार्टनर आजकल आपसे कम बात करता है। वो जब भी आपके साथ भी होता है तो उसका ध्यान आपके अलावा आसपास की दूसरी चीजों पर होता है। वो आपकी कहीं बातों को भूल जाता है क्योंकि उसने उन्हें ध्यान से सुना ही नहीं। कुल मिला कर उसका फोकस कहीं और शिफ्ट हो गया है। अरे पता कीजिए ना कि ये फोकस कहां हैं ये चीटिंग की निशानी भी हो सकती है।
बिना वजह जरूरत से ज्यादा घटता बढ़ता कंसर्न
हर चीज बैलेंस हो तभी ठीक लगती है पर अचानक उसकी मिकदार जरूरत से ज्यादा घट या बढ़ जाये तो ये खतरे की घंटी है। जैसे ऐसा भी होने लगे कि आपका पार्टनर आपके साथ अचानक से कुछ ज्यादा ही अच्छा व्यवहार करने लगे तो संभल जाइए क्योंकि ऐसा तब होता है जब वो आपके साथ कोई धोखा करता है और उसे गिल्टी कांशस हो रही है। इसलिए मन को तसल्ली देने के लिए वो आपको खुश करता चाहता है या चाहती है। या फिर ऐसा हो कि आपका साथी अचानक से बात कम करने लगे और अपने शेल में जा कर आपके और अपने बीच एक अनदेखी दीवार खड़ी करले। पूछने पर अपने ऐसे व्यवहार को छिपाने के लिए सौ बहाने बनाये तो समझ जाइए गड़बड़ हो चुकी है।
आप में कोई रुचि ही नहीं लेना
अगर चाहें साथ टाइम स्पेंड करना हो या फिजिकल इंटीमेसी दिखानी हो आपके साथी के व्यवहार से लगता है कि उसे आपमें और आपके साथ में कोई रुचि ही नहीं है। वो ऐसे खास लम्हों से भागता या भागती नजर आये और उन्हें टालने की कोशिश करे तो समझ लीजिए की आप का प्यार दांव पर लग चुका है कोशिश कर के देख लीजिए शायद अब भी कोई उम्मीद बची हो पर आसार अच्छे नहीं हैं इसलिए धक्के को झेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहिए।
आपसे अलग हैं उसके प्लान
जी हां पहले जब भी कोई प्रोग्राम बनता था उसमें आप दोनों की प्लानिंग शामिल होती थी और आपके पार्टनर का पूरा एक्साइटमेंट भी शामिल होता था। पर अब वो आपके साथ तो कोई प्लान बनाता या बनाती नहीं है। अगर आप किसी प्रोगाम की प्लानिंग पेश करें तो उसके पास उसे रिजेक्ट करने के लिए पहले से ही कोई उसका नितांत निजी प्लान रेडी होता है। साफ तौर पर आपके साथ टाइम स्पेंड करना आपके पार्टनर की प्रॉयोरिटी नहीं रही है।