अगर जल्‍द ही आपकी शादी होने वाली है और आजकल आप शादी ओर हनीमून की प्‍लानिंग के साथ साथ लाइफ की तमाम बाते अपने होने वाले पार्टनर के साथ शेयर कर रहे हैं। तो रहिए सावधान क्‍योंकि यूं तो पति पत्‍नी एक दूसरे के राजदार माने जाते हैं लेकिन अगर आप सोचते हैं कि आपकी होने वाली पत्‍नी या पति को आपकी लाइफ के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए तो आप गलत हैं। शादी से पहले इन पांच बातों को अपने होने वाले पार्टनर को बताना आपके फ्यूचर रिलेशन को बिगाड़ सकता है। तो अपनी शादीशुदा लाइफ को रोमांटिक और बेहतर बनाए रखने के लिए ये पांच बातें जबान पर कभी न आनें दें।



एक्स गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ आपकी व्हाटसएप्प चैट - भले ही आपकी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ आपका पूरी तरह ब्रेकअप हो चुका हो लेकिन अगर आज भी आप उसके साथ एक दोस्त की तरह मैसेंजिंग एप्प पर जुड़े हैं तो उसके साथ होने वाली चैटिंग अपने फ्यूचर पार्टनर को न बताएं न ही दिखाएं। बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो अपने पार्टनर के एक्स रिलेशन को आसानी से पचा लेते हैं। इसलिए अगर आपने ऐसा कुछ किया तो समझ लीजिए आपका फ्यूचर पार्टनर अभी से आप पर शक करना शुरू कर सकता है। ऐसा होना आपके होने वाले रिश्ते के लिए काफी खतरनाक है।


फिजीकल लुक की कोई खामी शेयर न करें -  अपने होने वाले पति अथवा पत्नी की फिजीकल अपीयरेंस या उसके बाल अगर आपको पसंद नहीं हैं। तो ऐसे में यह सोचें कि दुनिया में कोई भी परफेक्ट नही होता, इसलिए जो चीज बदली या सुधारी नहीं जा सकती उसके बारे में अपने फ्यूचर पार्टनर से कोई डिस्कशन न करें।


अपने एक्स रिलेशन को बक्से में बंद कर दें - अपने एक्स रिलेशन को भले ही आप काफी दूर छोड़ आए हों लेकिन अगर आज भी आप उनके बारे में सोचते या चिंता करते हैं तो उसे भूलने की कोशिश करें। अगर आपने उन पुरानी बातों और रिलेशन को अपने वुडबी पार्टनर के साथ शेयर किया तो वो उस बारे और भी खोद खोदकर पूछना शुरु कर देगा। ऐसा होने पर आप बेवजह के डिस्कशन और बहस में पड़कर अपने खूबसूरत रिश्ते में खटास ला सकते हैं। courtesy: onlymyhealth.com

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra