पांच वजहें ...जब कोई लड़की आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं देती
अजनबियों रहती हैं दूर
सामान्य तौर पर अगर आप या आपका नंबर किसी लड़की के लिए अनजान है तो यकीन जानिए सौ में से निन्यानवे प्रतिशत आपको जवाब नहीं मिलेगा। लड़कियां अजनबियों के मैसेजेस या काल का जवब देने से बचती हैं। इसलिए आपको कोई लउ़की अच्छी लगी और आपको उसका नंबर भी मिल गया है तो भी पहले उससे दोस्ती कीजिए औश्र जान पहचान बढ़ाइये फिर मैसेज कीजिए और वो भी उसे अपना नंबर बता कर, तब शायद वो रिप्लाई कर दे।
ऑलरेडी रिलेशनशिप में हो
अगर कोई लड़की पहले से किसी लड़के साथ रिलेशनशिप है तो वो आपके मैसेज को इग्नोर करना ही बेहतर समझेगी और शायद मिलने पर आपको इससे बाज रहने को भी कहेगी। एक साथ दो लड़कों के संपर्क में रहना कम ही लड़कियों की आदत होती है। ये भी पॉसिबल है कि कोई लड़की आपसे बात ना करना चाहती हो और आप से रिश्ता बनाने में उसकी कोई रुची ना हो तो वो आपके मैसेज का जवाब नहीं देगी।
रूठ गयी हो
आपकी कोई बात उसे बुरी लग गई हो या आपने उसे किसी बात पर गुस्सा दिला दिया हो तो समझ लीजिए उसकी खामोशी उसके गुस्से का इजहार है। गुस्से में वो आपके किसी मैसेज का जवाब नहीं देगी इसलिए पहले जा कर उसे मनाइए और फिर मैसेज कीजिए।
लड़कियों को किसी भी रिश्ते को दिल से स्वीकारने में वक्त लगता है। वो पहले इंसान को समझती हैं और फिर रिलेशनशिप में आगे बढ़ती हैं पर आप तो बड़ी जल्दी में हैं और हर कदम, हर फासला फटाफट तय करना चाहते हैं। अगर ऐसा है तो समझ लीजिए उसका जवाब ना देना इसी बात की निशानी है कि वो इस तेजी से घबरा गयी है और अब कदम पीछे खींचने की बात सोच रही है।
गिव मी ए ब्रेक प्लीज
कभी कभी कुछ बातें कन्फ्यूज कर देती हैं या अक्सर ये समझना मुश्किल हो जाता है कि रिश्ता किस दिशा में जा रहा है तो लड़किया एक ब्रेक चाहती हैं ताकि वो समझ सकें कि हालात किस दिशा में जा रहे हैं। ये भी संभव है कि वो किसी बेहद जरूरी काम में इंगेज हों तो भी वो मैसेज करने से ब्रेक ले लेती हैं और जवाब नहीं देतीं।inextlive from Relationship Desk