अगर आपने ये सुना है कि आपका दोस्‍त आपका बेहतरीन जीवसाथी हो सकता है तो आज ये भी सुन लें कि बेस्‍ट फ्रेंड सही डेटिंग पार्टनर नहीं होता। आप भले ही एक दिन अपने बेस्‍ट फ्रेंड से शादी कर लें पर भूल कर भी उससे पहले डेटिंग का प्‍लान ना बनायें। क्‍यों समझने के लिए जानिए इन पांच कारणों को।

सहज नहीं करेंगे महसूस
अगर आप अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ डेट पर जायेंगे तो दोनों ही लोग सहज नहीं महसूस करेंगे। क्योंकि दोस्त के साथ एक अलग तरीके से बात और शेयरिंग होती है और डेट के साथ एक अलग रिश्ता होता है। जो बात आप दोस्त से आराम से कह सकते हैं वो डेटिंग पार्टनर से कहने में कभी हिचक सामने आ जाती है कभी ईगो। जैसे दोस्त से आप आराम से कुछ भी खाने को कह सकते हैं बल्कि छीन सकते हैं पर डेट से ये थोड़ा ऑकवर्ड है ना।
हमराज के साथ डेटिंग में ये राज ही होते हैं खतरा
आप दोस्त से हर राज शेयर करते हैं पर उसी दोस्त को डेट करने की यही सबसे बड़ी मुश्किल है कि वो आपके बारे में सब जानता है। ऐसे में एक तो कुछ राज जो डेटिंग पार्टनर को नहीं मालूम होने चाहिएं वो भी उसे पता होते हैं और आपकी स्थिति बड़ी अजीब हो सकती है। दूसरे जो एक नए व्यक्ति को खोजने और जााने की क्युरिसिटी और रूमानियत होती है वह भी नहीं मिलती। कई बार ये राज आपके रिश्ते में कई और प्राब्लम्स भी खड़ी कर सकते हैं।  
रिश्ते की शक्ल बदलने पर बदल जाता है रिश्ता
दोस्ती में आप एक दूसरे से रिश्ता निभाते हैं और अपनी अपनी तर फ से उसे संभालते हें लेकिन रिलेशनशिप में आपको दूसरे से रिश्ता निभाने के लिए एक दूसरे के लिए उसे संभलना होता है। तब आप एक दूसरे से अपेक्षा करने लगते हैं कि सामने वाला आपकी केयर करेगा और ऐसे में दोस्ती और रिलेशन दोनों के खोने का डर पैदा हो जाता है। ऐसा नहीं है कि ऐसा ही होगा पर अगर ऐसा हुआ तो आपके हाथ से दो दो रिश्ते जायेंगे। इसलिए बेस्ट फ्रेंड को डेट करना अच्छा आइडिया नहीं है। 

रिश्ता तोड़ने में मुश्किल
अगर डेटिंग के दौरान आप दोनों को एक दूसरे के साथ सही नहीं लगता तो आप मूव ऑन कर सकते हैं पर आपका बेस्ट फ्रेंड ही आपकी डेट है तो समझिए एक अच्छा दोस्त भी हाथ से गया। दोस्ती में कई छूट मिल जाती हैं पर रिलेशनशिप में ऐसा नहीं होता। दोस्त को आप कभी भी टोक सकते हें पर पार्टनर को टोकने से पहले सोचना पड़ता है। अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो आपके पास हमेशा विकल्प रहते हैं कि या तो आप कोई रिश्ता बना सकते हैं या फिर तोड़ सकते हैं। पर बेस्ट फ्रेंड को डेट करने का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि आप न तो इस रिश्ते को तोड़कर आगे बढ़ सकते हैं और न ही इसे नकार सकते हैं। ऐसे में रिलेशन बोझ बन जाता है। बेस्ट फ्रेंड से किसी खास परिस्थिति में फौरन शादी का फैसला ठीक है पर आप डेट करके इसे परख नहीं सकते क्योंकि अगर नहीं चला तो तोड़ना मुश्किल हो जाता है।  
बार बार नहीं मिलता सच्चा दोस्त
जरूरी नहीं कि जिसे आप डेट करें तो आप के बीच प्यार हो ही जाए और रिश्ता स्थायी हो। पर दोस्ती में ऐसा नहीं होता एक सच्चा दोस्त हमेशा आपका पक्का दोस्त रहता है। ऐसे में जब आप एक बहुत अच्छा दोस्त खो देते हैं तो जिन्दगी में एक खालीपन सा आ जाता है और इसे भरने के लिए आप भले ही एकबार फिर से तलाश शुरू कर दें,  पर ये जरूरी नहीं कि हर बार आपको एक बेहतर दोस्त मिल ही जाए। 

inextlive from Relationship Desk

Posted By: Molly Seth