महाराष्ट्र के एक अस्पताल की आईसीयू में शनिवार को आग लगने की वजह से कम से कम 10 मरीजों की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू के लिए मौके पर चार दमकल भेजी गई हैं। आग की वजह से 15 से ज्यादा मरीज जख्मी हैं।

अहमदनगर (आईएएनएस/एएनआई)। अहमदनगर सिविल अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में शनिवार को आग लगने से कम से कम 10 मरीजों की जलकर मौत हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि आईसीयू में आग की वजह से 15 से ज्यादा मरीजों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।

Maharashtra | A total of 10 people died in a fire incident at Ahmednagar District Hospital, said District Collector Rajendra Bhosale pic.twitter.com/zrUnAMKNMj

— ANI (@ANI) November 6, 2021


आग पर काबू पाने के लिए मौके पर चार दमकल
अहमदनगर पुलिस कंट्रोल के अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है। मौके पर चार दमकल आग बुझाने के लिए काम कर रही हैं। आग को दूसरे वार्ड तक पहुंचने से रोकने के लिए भरसक कोशिश की जा रही है। अस्पताल अथाॅरिटी की मदद के लिए स्थानीय राहत एवं बचाव दल की टीमें काम कर रही हैं। वे मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं।
20 मरीजों का आईसीयू में हो रहा था उपचार
मौके पर सीनियर पुलिस अधिकारी, जिले के अधिकारी तथा फायर ब्रिगेड के अधिकारी पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं। शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बाकी आग लगने के कारणों की जांच जारी है। आग लगने के समय आईसीयू में कम से कम 20 मरीजों का उपचार चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आईसीयू जलकर राख हो गया। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh