रांची के जेएससीए मैदान में इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया का चौथा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल कई मायनों में खास रहा। खेल का रोमांच पर अपने चरम पर रहा। मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ था। पहले भी गेंदबाज बल्‍लेबाजों का बैट तोड़ चुके हैं।


महेला जयवर्धनेश्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ओवल यूनिवर्सिटी में मैच के दौरान शैपूर जॉर्डन की गेंद पर जयवर्धने का बल्ला दो टुकड़ों में बट गया था। बल्ले टूटने के बाद महेला कुछ पल के लिये वहीं खड़े रह गये। उन्हें समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है। उस समय श्रीलंका 43 रनो पर खेल रही थी। लक्ष्मीपति बालाजीभारत वर्सेज पाकिस्तान के मैच के दौरान सभी का ध्यान इस मैच की ओर चला गया। 2004 में खेले गये ओडीआई मैच के दौरान लाहौर में भारतीय बल्लेबाजा बालाजी का बैट दो टुकड़ों में बट गया। उस समय दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोयेब अख्तर गेंदबाजी कर रहे थे।जावेद मियादाद
1993 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गये मैच के दौरान भी कुछ ऐसी ही घटना हुई थी। मेरिक प्रिंगल की गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियादाद का बल्ला दो टुकड़ो में बट गया था।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra