हार्टअटैक आते ही पांच मिनट के भीतर कर देने चाहिए ये 5 काम
2. पेशेंट को घेरकर खड़े न हों। उसके आसपास हवा आने की जगह छोड़ें ताकि उसे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके।
4. मरीज की गर्दन के साइड में हाथ रखकर उसका पल्स रेट चेक करें। यदि पल्स 60-70 से कम है तो समझ जाइए कि ब्लड प्रेशर तेजी से गिर रहा है और पेशेंट की हालज नाजुक है।
5. पल्स रेट अगर ज्यादा कम हो गई है तो मरीज को लेटाकर उसके पैर ऊपर की ओर उठा दें। इससे पैरों के ब्लड की सप्लाई हार्ट की तरफ होने लगेगी।