कार्बन मोनोऑक्साइड सूंघने से कल पांच लोगों की मौत हो गई. जब की मरने वालों में से चार बच्चे हैं.


हालत गंभीर हॉस्पिटल में भर्तीगुरूवार को जोहानसबर्ग में कार्बन मोनोऑक्साइड नाम की जहरीली गैस सूंघने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. ये जानकारी अधिकारियों ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि पहली घटना घर में कोयला अंगीठी से निकले जहरीले धुएं को सूंघने की वजह से हुई जिसमें घर में मौजूद एक 2 महीन की बच्ची, चार साल के लडके और 12 साल की एक अन्य लडकी की मौत हो गई. वहीं, बच्चों की मां और छह साल एक अन्य लडके की हालत अभी गंभीर है और वो हॉस्पिटल में भर्ती हैं. मृत अवस्था में मिले
वहीं दूसरी घटना भी पहली घटना की कॉपी जैसी ही नजर आती है. ये घटना जोहानसनबर्ग के डीपस्लूट में एक झोपडी में हुई. जहां 26 साल का एक आदमी और 16 साल का एक लड़का मृत अवस्था में मिले. बताया गया है कि इनकी मौत भी जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस सूंघने से ही हुई है. दोनों ने अपने घर में कोयला अंगीठी जलाई थी. जिसके कारण निकली जहरीली गैस से इनकी मौत हुई.

Posted By: Subhesh Sharma