जब धोनी ने पिच बनाने वाले को दिए थे पैसे, Ind vs SA के बीच खेले गए 5 चर्चित टेस्ट मैच
क्रिकेट के भगवान को 'कठघरे' में खड़ा कियाक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का शांत स्वभाव विरोधी खेमे को परेशान कर जाता था। यही वजह है कि साल 2001 में पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए एक टेस्ट मैच में तेंदुलकर को बदनाम करने की साजिश रची गई। यह मैच पूरे पांच दिनों तक चला, आखिर में ड्रा पर खत्म हुआ। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन मैच के बाद आईसीसी के तत्कालीन रेफरी डेनिस के एक आदेश ने सबको हैरान कर दिया। डेनिस ने सचिन, गांगुली, सहवाग, हरभजन और दीप दास गुप्ता पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा दिया। यही नहीं उन पर प्रतिबंध भी लगाया गया। बीसीसीआई ने इस पूरे मामले की कड़ी निंदा की थी।
भारत ने साउथ अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच साल 1992 में खेला था। लेकिन भारत को पहली जीत मिली 14 साल बाद। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम 2006 में अफ्रीका दौरे पर गई थी। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जोहंसबर्ग में खेला गया। भारत ने यह मैच 123 रन से जीत लिया। अफ्रीकी धरती पर भारत की यह पहली टेस्ट जीत थी।
जब जहीर ने पूरे किए 300 टेस्ट विकेटभारत के तेज गेंदबाज जहीर खान ने साल 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ा कारनामा किया था। भारतीय टीम अफ्रीका दौरे पर थी। पहला टेस्ट मैच जोहिंसबर्ग में खेला गया। इस मैच की सबसे खास बात थी कि दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दोनों ओर से दो-दो शतक लगे थे। भारत की तरफ से विराट कोहली-चेतेश्वर पुजारा तो वहीं अफ्रीकी टीम से डिविलियर्स-प्लेसिस ने शतक जड़ा था। रनों से भरपूर इस पिच पर भारत के बाएं हाथ के गेंदबाज जहीर खाने ने नया रिकॉर्ड बना दिया था। जहीर ने जैक कैलिस को एलबीडब्ल्यू आउटउ कर करियर में 300 टेस्ट विकेट पूरे किए।साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही धोनी ने की थी बॉलिंग, और विकेटकीपर थे विराट कोहली