आजकल स्‍मार्टफोन के बगैर लाइफ स्‍टाइल अधूरी सी लगती है। हो भी क्‍यों न आखिर आज हमारी दिनचर्या में इनका अहम रोल जो हो गया है। ये हमारे हर छोटे बड़े कामों में अहम भूमिका निभाते हैं। जिससे इन स्‍मार्टफोन को लेकर एक बात बहुत जरूरी है कि जैसे ये हमारा ख्‍याल रखते हैं वैसे हमें भी इनका ख्‍याल रखना चाहिए। जिससे ये हमारा साथ एक लंबे समय तक दे सकें। यह सच हैं कि कई बार इनमें काफी समस्‍याएं आ जाती हैं तो हमारा कर्तव्‍य है कि उन समस्‍ओं को सुलझाने के लिए अवेयर रहे। आइए जाने स्‍मार्टफोन आने वाली ये बडी 5 समस्‍याओं और उनके संशोधन के बारे में...


बैटरी डाउन: स्मार्टफोन में बैटरी डाउन होना एक साधारण आम समस्या है। ऐसे में जरूरी है फोन को सेविंग मोड में रखें। इसके अलावा बैटरी कम होने के समय फोन से कुछ ऐप बंद कर दें।हैंग होना: फोन की मेमोरी ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। जितनी पुरानी होगी उतनी ही हैंग होने की प्राब्लम आएगी। ऐसे में जरूरी है कि स्टोरेज में जाकर कैश मेमोरी का विकल्प चुनें।एप्लिकेशन: एप्लिकेशन डाउनलोड नहीं पर सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और वहां स्क्रीन को बाएं से दाएं स्वाइप करें। इसके बाद सेटिंग बटन पर क्िलक करें। यहां हिस्ट्री को डीलीट कर दें।पासवर्ड भूलना:
पासवर्ड या पैटर्न लॉक पर फोन को हार्ड रिसेट करें। यानी की फोन से कार्ड निकाल कर उसे हार्ड रिसेट करें। इसके करने से पहले फोन को ऑफ करना जरूरी होता है। पावर और वॉल्यूम डाउन बटन को कुछ देर तक प्रेस करें।कनेक्िटंग प्राब्लम: वाईफाई कनेक्ट नहीं होने पर फोन और वाईफाई राउटर को रिस्टार्ट करें। जिससे वाईफाई कनेक्ट हो जाएगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो फोन को एक बार फैक्ट्री रिसेट कर दें।

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra