अजीबोगरीब जगहों पर बच्चों की डिलीवरी उड़ान के बीच विमान में गूंजी बच्ची की किलकारी
पानी में:
अमेरिका में 2013 में एक एडम बैरिंग्टन और उनकी पत्नी हीथर बैरिंग्टन ने डॉल्फिन की मदद से बच्चे पैदा किया। इस काम में सायरिअस संस्था ने उनकी पूरी मदद की। जिसके लिए उन्होंने अमेरिका के तटवर्ती शहर हवाई का रुख किया था। डिलीवरी से कुछ दिन पहले से ही उनकी हीथर ने डॉल्फिन के साथ पानी में समय बिताना शुरू कर दिया था। दंपत्ति की चाहत थी कि वह अपने बच्चे की डिलीवरी डॉल्फिन मछलियों की मदद से करें।
कमरे में:
बीते साल अप्रैल में इंग्लैंड में एक 10 वर्ष की बच्ची ट्रिनिटी कली ने अपनी मां की डिलीवरी कराई है। वह भी अपने छोटे से कमरे में। यह काफी अजीब बात थी। उसने अपने पंसदीदा टीवी शो वन बेबी एवरी मिनट देख सब सीखा था। ऐसे में जब उसकी मां डिलीवरी पेन से गुजर रही थी और पापा हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी में थे। इस दौरान ट्रिनिटी ने एक तौलिया लेकर एक मिनट में अपनी बहन का जन्म कराया।