आजकल रिश्‍ते जितनी तेजी से बनते हैं उतनी ही तेजी से टूट भी रहे हैं। सिर्फ एक सामान्‍य सी फैमिली में ही नहीं बल्‍कि कई बड़ी सेलिब्रेटीज के बीच भी रिश्‍ते टूटने की समस्‍याएं आ रही हैं। जब रिश्‍ते बनते हैं तो कुछ दिन सबकुछ काफी अच्‍छा लगता है लेकिन अचानक से कुछ दिनों बाद ही उनके रिश्‍ते में ख्‍ाटास की खबरें आने लगती हैं। ऐसे में आइए जानें आज तेजी से टूटते रिश्‍तों की मुख्‍य कारणों के बारे में...


बातचीत का कम होनाअक्सर रिश्ते टूटने की वजह लोगों बीच आपसी बातचीत का कम होना है। जिससे वे एक दूसरे की पसंद और नापसंद के बारे में भी न जान पाते हैं। जिससे एक दूसरे के साथ बिना प्यार के बात करने से मन मुटाव ज्यादा बढ़ता है।भरोसा कमजोर हो जानाबिना सौ प्रतिशत भरोसे के कोई भी रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकता है। छोटी छोटी बातों में श्ाक करना एक बड़ी वजह है। ऐसे में साफ है कि जितना ही एक दूसरे पर विश्वास करेंगे रिश्ता उतना ही टिक कर चलेगा।उम्मीदों का महल बनानाअक्सर लोग अपने पार्टनर से काफी उम्मीदें पाल लेते हैं। जिससे जब कई बार उनका पार्टनर उनके मुताबिक घूमना, फिरना, मौज मस्ती करने में सफल नहीं होता है तो फिर यही से परेशानी होने लगती है।दुर्व्यवहार करना बड़ी वजह


हर रिश्ते में एक दूसरे को तवज्जो देना एक बड़ी वजह है। बिना एक दूसरे का महत्व समझे कोई भी रिश्ता कभी आगे नहीं बढ़ सकता है। इसके अलावा एक दूसरे के साथ उचित व्यवहार व सम्मान बेहद जरूरी है।पार्टनर पर हमेशा नजर रखना

हर वक्त एक दूसरे पर नजर रखना भी रिश्ते की नींव को कमजोर कर देता है। अपने पार्टनर पर भरोसा होना बेहद जरूरी है। सबसे बड़ी बात अगर निगेटिव फीलिंग्स आए तो उसे तुरंत क्िलयर करना जरूरी होता है।

inextlive from Relationship Desk

Posted By: Shweta Mishra