5 टॉप फोटोग्राफी एप्स जो हराएंगी महंगे DSLR कैमरों को
पिक्सलर एक्सप्रेस
इस एप से आप पिक्चर के स्पेशल कंट्रोल्स जैसे एक्सपोजर टाइम, अपारचर, स्टोप्स, लाइट मेल्टिंग, व्हाइट बेलेंस और लॉंग एक्सपोजर को मेनेज कर सकते हैं. इस एप में आप आरजीबी हिस्टोग्राम है जो प्रोफेशनल व्यूफाइंडर जैसा है. इस एप को स्मार्टफोन यूजर्स 199 रुपये में खरीद सकते हैं. इस एप का लाइट वर्जन फ्री में अवेलेबल है. यह एप गूगल प्ले से डाउनलोड की जा सकती है.फ्लिकर
यह याहु की फोटो शेयरिंग वेबसाइट के लिए एंड्रॉयड एप है. इस एप से एंड्रॉयड फोन यूजर्स फोटोज में कलर बेलेंस, कॉंटरास्ट और सेचुरेशन जैसे फीचर्स को बेलेंस कर सकते हैं. यह एप 1000 जीबी तक की फ्री डाटा स्टोरेज देती है. यह एप गूगल प्ले से डाउनलोड की जा सकती है.