स्‍मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्‍सा बनता जा रहा है। सुबह उठते ही सोशल मीडिया चेक करना हो या फिर दिन में 70 से 80 बार मैसेजेस ट्रांसफर होना। ऐसे में जब बैटरी जल्‍द खत्‍म होने पर काफी समस्‍या हो जाती है। लेकिन अगर हम दमदार बैटरी बैकअप वाले हैंडसेट की बात करें जो किफायती भी होंगे। तो शायद समस्‍या का समाधान मिल जाएगा। तो आइए जानें ऐसे ही 5 पॉवर बैकअप वाले स्‍मार्टफोन के बारे में....

(1) Wiio WI3 :-
इसमें 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, तो वहीं 1.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। रैम पर गौर करें तो वियो के इस 3जी हैंडसेट में 1 जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। Wiio WI3 में 8 एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 4000mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत 4,149 रुपये है।
(2) Salora Njoy X E8 :-
इसमें 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, तो वहीं 1.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। रैम पर गौर करें तो सैलोरा के इस 3जी हैंडसेट में 1 जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। Salora Njoy X E8 में 8एमपी का रियर कैमरा और 3.2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 4000mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत 4,979 रुपये है।
(3) Celkon Millennia Q5K Power :-
इसमें 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, तो वहीं 1.2GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। रैम पर गौर करें तो सेलकान के इस 3जी हैंडसेट में 512 एमबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 4जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। Millennia Q5K Power में 5एमपी का रियर कैमरा और 3.2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत 5,099 रुपये है।
(4) Spice Stellar 518 :-
इसमें 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, तो वहीं 1.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। रैम पर गौर करें तो स्पाइस के इस 3जी हैंडसेट में 1जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। Spice Stellar 518 में 8एमपी का रियर कैमरा और 1.3एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 4000mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत 5,399 रुपये है।
(5) Zen Ultrafone 506 Pro :-
इसमें 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, तो वहीं 1.2GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। रैम पर गौर करें तो जेनफोन के इस 3जी हैंडसेट में 1जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। Zen Ultrafone 506 Pro में 5एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 4200mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत 4,849 रुपये है।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari