भारत और श्रीलंका के बीच चौथे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में भारतीय टीम जीत के इरादे से उतरेगी. श्रीलंका ने अपनी टीम में स्पिनर अजंता मेंडिस को शामिल किया है.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडियाभारतीय टीम ने कोलकाता वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में टीम इंडिया श्रीलंका को करारी हार देने के इरादे से उतर रही है. गौरतलब है कि टीम इंडिया इस सीरीज के सारे मैच जीतना चाहती है. इसलिए भारत ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. श्रीलंका ने पूरी की तैयारीकोलकाता वनडे में श्रीलंकन टीम अपनी पूरी ताकत के साथ उतरना चाहती है जिससे सीरीज का चौथा मैच जीता जा सके. इसके लिए श्रीलंकन टीम ने अपने गेंदबाजी आक्रमण को सुधारने के लिए स्पिनर अजंता मेंडिस को शामिल किया है. इसके साथ ही बल्लेबाजी प्रदर्शन को ठीक करने के लिए लाहिरु तिरिमाने और दिनेश चंदीमल को बाकी मैचों के लिये टीम में जगह दी गई है. कौन कौन है नई टीम में
भारत की टीम में अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, Stuart Binny, अंबाती रायडू, वृद्धिमान सहा, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, रोहित शर्मा, कर्ण शर्मा हैं. इसके साथ ही श्रीलंका की टीम में महेला जयावर्देने, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, ऍन्जेलो मॅथ्यूज, अशन प्रियान्जन, चथुरंगा डे सिल्वा, सीक्कुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, कुमार संगाकारा, कुसल पेरेरा , निरोशन् डिकवेला, दमीका प्रसाद, लहीरु गमगे, नुवान कुलसेकरा, सूरज रणदीव है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra