नेपाल में भारी बारिश के बाद लैंड स्लाइड, अब तक 47 लोगों की मौत
नेपाल में भीषण भूस्खलननेपाल के उत्तर-पूर्वी हिस्से ताप्लेजुंग काउंटी में 10 जून - बुधवार की रात भारी बारिश के साथ लैंडस्लाइड होने की घटना सामने आई है। नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में ताप्लेगंज काउंटी के सैकड़ों मकानों के प्रभावित होने की खबर है। 10 जून की रात को भारी बारिश होने के बाद भूस्खलन हो गया। इससे इस क्षेत्र के 6 गांव नष्ट हो गए हैं। बचाव कार्य में आ रही हैं बाधाएं
लगातार होती बारिश की वजह से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन को चलाने में किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है। पूरे क्षेत्र में भारी वर्षा और कोहरे की वजह से मलबे में फंसे लोगों तक किसी प्रकार की मदद नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। अगर ताप्लेजुंग काउंटी की भौगोलिक स्थिति की बात करें तो यह क्षेत्र नेपाल के भूकंप प्रभावित जोन में नहीं आता है। इस क्षेत्र में प्रतिवर्ष जून से लेकर सितंबर में मानसून आता है लेकिन लैंडस्लाइड होने की समस्या कभी-कभी ही सामने आती है।
Hindi News from World News Desk