चीन में भी उनके खुद के बनाए नियम बहुत खूब हैं। नियम भी ऐसा‍ कि किसी सरकारी काम को लेकर तो छोड़‍िए यहां दूसरा बच्‍चा पैदा करने के लिए भी सरकार से अर्जी देकर उनकी इजाजत मांगनी पड़ती है। दरअसल चीन में सिर्फ एक बच्‍चे की विवादित नीति लंबे समय से चली आ रही है। हालांकि इस नीति में कुछ बदलाव भी किए गए। इस बदलाव के बाद किसी भी जोड़े को अब दूसरा बच्‍चा पैदा करने के लिए पहले अर्जी देनी पड़ेगी। इस अर्जी के माध्‍यम से पहले सरकार से इस बात की अनुमति लेनी होगी। इसी क्रम में चीन के कुल 42 हजार जोड़ों ने अर्जी दाखिल की है।

37 हजार को मिल चुकी स्वीकृति
चीन के बीजिंग शहर में इन 42 हजार से भी ज्यादा जोड़ों ने दूसरे बच्चे को पैदा करने के लिए अर्जी दाखिल की है। इन 42 हजार जोड़ों में से अब तक करीब 37 हजार आवेदकों को मंजूरी दे भी दी गई है। इनके अलावा बाकी बचे हुए आवेदक अभी भी इंतजार की कतार में हैं। इन 37 हजार आवेदकों की तरह ये भी उम्मींद की आस बांधे हैं।
 
स्वास्थ्य व परिवार नियोजन आयोग ने दी जानकारी
बीजिंग के स्वास्थ्य व परिवार नियोजन आयोग के अनुसार ऐसे लोग जिनके आवदेनों को स्वीकार किया गया है, उनमें 57 प्रतिशत मां की उम्र 31 से 35 साल के बीच हो चुकी है। फरवरी के महीने में बीजिंग के आयोग ने इस बात का सुझाव दिया था कि इस तरह नीति में बदलाव से बीजिंग की जनसंख्या में 270,000 की बढोतरी हो जाएगी।
स्वीकृति पा चुके लोग दे चुके होंगे बच्चे को जन्म
उधर, दूसरी ओर इस नीति के कारण 2019 तक हर साल करीब 54 हजार अतिरिक्त बच्चों का जन्म होगा। बताया गया है कि 2013 में चीन में बड़े नीतिगत बदलावों को अपनाया गया था। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार मिली जानकारी पर गौर करें तो जिन लोगों को उनकी अर्जी पर स्वीकृति मिल गई थी। अब तक तो वो लोग बच्चों को जन्म दे भी चुके होंगे। इसके बाद अभी अन्य लोगों को इस बात का इंतजार ही है।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma