चीन : 42 हजार से ज्यादा लोगों को चाहिए दूसरा बच्चा, दाखिल हुईं अर्जियां
37 हजार को मिल चुकी स्वीकृति
चीन के बीजिंग शहर में इन 42 हजार से भी ज्यादा जोड़ों ने दूसरे बच्चे को पैदा करने के लिए अर्जी दाखिल की है। इन 42 हजार जोड़ों में से अब तक करीब 37 हजार आवेदकों को मंजूरी दे भी दी गई है। इनके अलावा बाकी बचे हुए आवेदक अभी भी इंतजार की कतार में हैं। इन 37 हजार आवेदकों की तरह ये भी उम्मींद की आस बांधे हैं।
स्वास्थ्य व परिवार नियोजन आयोग ने दी जानकारी
बीजिंग के स्वास्थ्य व परिवार नियोजन आयोग के अनुसार ऐसे लोग जिनके आवदेनों को स्वीकार किया गया है, उनमें 57 प्रतिशत मां की उम्र 31 से 35 साल के बीच हो चुकी है। फरवरी के महीने में बीजिंग के आयोग ने इस बात का सुझाव दिया था कि इस तरह नीति में बदलाव से बीजिंग की जनसंख्या में 270,000 की बढोतरी हो जाएगी।
स्वीकृति पा चुके लोग दे चुके होंगे बच्चे को जन्म
उधर, दूसरी ओर इस नीति के कारण 2019 तक हर साल करीब 54 हजार अतिरिक्त बच्चों का जन्म होगा। बताया गया है कि 2013 में चीन में बड़े नीतिगत बदलावों को अपनाया गया था। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार मिली जानकारी पर गौर करें तो जिन लोगों को उनकी अर्जी पर स्वीकृति मिल गई थी। अब तक तो वो लोग बच्चों को जन्म दे भी चुके होंगे। इसके बाद अभी अन्य लोगों को इस बात का इंतजार ही है।